WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reet New Syllabus 2024: Level 1 & Level 2 Syllabus PDF, रीट का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

Reet New Syllabus 2024: राजस्थान की नई सरकार ने रीट भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा को फिर से बंद कर दिया है। अब थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए एक ही पेपर होगा। इस बदलाव के साथ REET 2024 Level 1 & Level 2 Syllabus और एग्जाम पैटर्न में भी कुछ बदलाव किया गया है।

किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना अनिवार्य है। ऐसे में आपको रीट एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु सिलेबस को समझना होगा। बता दें कि REET New Syllabus PDF थर्ड ग्रेड टीचर नोटिफिकेशन के साथ ही जारी की जाएगी।

रीट लेवल 1 सिलेबस और रीट लेवल 2 सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न भिन्न है। रीट लेवल वाईज सिलेबस को समझने से आपको प्रमुख विषय, कुल प्रश्न और अंकन योजना सहित नकारात्मक अंकन के बारे मे जानकारी प्राप्त होगी। इस लेख में रीट न्यू सिलेबस 2024 एग्जाम पैटर्न एवं लेवल 1 और लेवल 2 सिलेबस पीडीएफ की पूरी जानकारी दी गई है।

Reet New Syllabus 2024
Reet New Syllabus 2024

Reet New Syllabus 2024 Overview

Exam OrganizationRajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB)
Exam NameReet Level 1 & Level 2
Exam ModeOffline
Negative Marking1/3
Paper LanguageHindi/English
Exam Duration02:30 Hours
CategoryReet Level 1 & Level 2 Syllabus

Reet New Syllabus & Exam Pattern 2024 – रीट का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

REET New Syllabus 2024 में दो स्तर का परीक्षा पैटर्न और सिलेबस शामिल हैं। जिसमें से एक रीट लेवल 1 और दूसरा रीट लेवल 2 है। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के लिए REET Level 1 New Syllabus एवं एग्जाम पैटर्न जारी किया गया है। वहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए Reet Level 2 New Syllabus और एग्जाम पैटर्न जारी किया गया है।

रीट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न दोनों स्तरों के लिए अलग-अलग है। यहां हमने रीट थर्ड ग्रेड टीचर न्यू सिलेबस उपलब्ध कराया है इसकी सहायता से आप अभी से रीट एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं। यदि आप थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम देना चाहते हैं तो पहले 3rd Grade Teacher New Syllabus को समझे और पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षा की तैयारी करें।

Reet New Syllabus 2024 PDF

Rajasthan REET 2024 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पास होने के लिए विभाग द्वारा जारी सिलेबस का पालन करते हुए उचित रणनीति बनाए। कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सबसे पहले आप रीट न्यू सिलेबस 2024 को समझे। इसके बाद हर परीक्षा में दोहराए जाने वाले अति महत्वपूर्ण विषयों को समझने के लिए आप Reet Previous Year Paper जितने हो सके उतने हल करें।

इस से आपको कम समय में अच्छी तैयारी के लिए बहुत सहयोग मिलेगा। यहां हमने रीट भर्ती परीक्षा में आने वाले सभी विषयों के बारे में पूरी जानकारी दी है। Reet Level 1 New Syllabus 2024 और Reet Level 2 New Syllabus 2024 के लिए विषय अनुसार विस्तृत जानकारी हेतु दिए गए नवीनतम सिलेबस को देखें।

रीट लेवल 1 और लेवल 2 का नया नोटिफिकेशन, अब सिर्फ एक पेपर देकर बने टीचर

Reet New Syllabus 2024 Level 1

रीट लेवल 1 न्यू सिलेबस के अंतर्गत परीक्षा में कुल पाँच विषयों को शामिल किया गया है। यह विषय भाषा प्रथम, भाषा द्वितीय, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और पर्यावरण अध्ययन है। इन्हीं विषयों से थर्ड ग्रेड प्राथमिक शिक्षक परीक्षा में सभी सवाल पूछे जाएंगे। यहां आपको सेक्शन वाईज विषयों की जानकारी दी गई है।

(खंड – I) – Reet Level 1 New Syllabus For Language-I Hindi

रीट भाषा-I और भाषा-II दो अलग-अलग भाषा होती है। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय अँग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी और पंजाबी में से कोई भी दो भाषा का चुनाव करना होता है। यहां दोनों भाषाओं के लिए सिलेबस दिया गया है जो इस प्रकार है:

Hindi Language

  • 1 एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण के प्रश्न:
  • विलोम और पर्यायवाची वाक्यांसो के लिए एक शब्द, शब्द शुद्धि और शब्दार्थ।
  • 2 अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं से प्रश्न :
  • वचन, काल, लिंग ज्ञात करना और रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना।
  • दिए गए शब्दों का लिंग, काल और वचन बदलना।
  • 3 वाक्य संरचना, वाक्य के भाग, वाक्य के प्रकार और वाक्यांश।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ, विराम चिह्न।
  • 4 भाषा शिक्षण की विधि, भाषा शिक्षण के दृष्टिकोण, भाषा दक्षता का विकास।
  • 5 भाषाई कौशल का विकास – सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ।
  • शिक्षण सामग्री, पाठ्यपुस्तकें, मल्टीमीडिया और अन्य शिक्षण संसाधन।
  • 6 भाषा शिक्षण में मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षणों का निर्माण, समग्र एवं सतत मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण।
  • 7 बहुविकल्पीय प्रश्नों का स्तर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सत्र 2024-25 की कक्षा 1 से 5 के पाठ्यक्रम एवं पाठ्य पुस्तकों के आधार पर होगा, किन्तु कठिनाई का स्तर माध्यमिक कक्षा 10 तक की पाठ्य पुस्तकों के समान होगा।

(खंड-II) – Child development And Teaching Methods (Pedagogy)

  • 1 बाल विकास: वृद्धि और विकास की अवधारणा, विकास के आयाम और सिद्धांत। विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार और स्कूल के संदर्भ में) और सीखने के साथ उनका संबंध।
  • 2 आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका।
  • 3 व्यक्तित्व: व्यक्तित्व की अवधारणा और प्रकार, इसे आकार देने के लिए जिम्मेदार कारक, व्यक्तित्व का मापन।
  • 4 व्यक्तिगत अंतर:- अर्थ, प्रकार और व्यक्तिगत अंतर को प्रभावित करने वाले कारक।
  • 5 बुद्धि: संकल्पना, सिद्धांत और मापन, बहुबुद्धि सिद्दांत और इसके निहितार्थ।
  • 6 विविध शिक्षार्थियों को समझना: पिछड़े, मानसिक रूप से मंद, प्रतिभाशाली, रचनात्मक, वंचित- अलाभान्वित , सीडब्ल्यूएसएन, सीखने की अक्षमता वाले बच्चे।
  • 7 सीखने की कठिनाइयाँ।
  • 8 समायोजन: समायोजन की अवधारणा एवं तरीके और समायोजन में शिक्षक की भूमिका।
  • 9 सीखने का अर्थ और अवधारणा एवं सीखने को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक
  • 10 सीखने के सिद्धांत और उनके निहितार्थ
  • 11 राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के संदर्भ में शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाएं, शिक्षण-अधिगम रणनीतियाँ और विधियाँ।
  • 12 सीखने की प्रेरणा और निहितार्थ
  • 13 बच्चे कैसे सीखते हैं, सीखने की प्रक्रिया, प्रतिबिंब, कल्पना एवं तर्क।
  • 14 आकलन, मापन और मूल्यांकन के अर्थ और उद्देश्य।
  • व्यापक और सतत मूल्यांकन।
  • उपलब्धि परीक्षण का निर्माण।
  • सीखने के परिणाम।
  • 15 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, इसमे शिक्षकों की मुख्य भूमिका और प्रमुख जिम्मेदारियाँ।
  • 16 कार्रवाई अनुसंधान।

(खंड – III) Reet Level 1 New Syllabus For Language-II English

अँग्रेजी भाषा

  • 1 Unseen Prose Passage:
  • Spellings
  • Synonyms
  • Word-formation
  • Antonyms
  • One Word Substitution
  • 2 Framing Questions Including Wh-questions, Knowledge of English Sounds and Phonetic Symbols, Active and Passive Voice,
  • Narration
  • 3 Unseen Prose Passage:
  • Tenses
  • Parts of Speech
  • Degrees of comparison
  • Determiners
  • 4 Teaching Learning Materials: ( Text books, Multi-Media Materials and other Resources), Development of Language Skills
  • 5 Methods and Approaches to English Language Teaching, Principles of Teaching English
  • 6 Evaluation in English Language, Comprehensive & Continuous Evaluation.

(खंड-IV) Reet Level 1st Syllabus For Mathematics

बहुविकल्पीय प्रश्नों का मापदण्ड राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम एवं वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रचलित पाठ्य पुस्तकों के आधार पर किया गया है। लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर माध्यमिक स्तर कक्षा 10 तक का होगा।

  • 1 लाभ-हानि, औसत, एकात्मक नियम, साधारण ब्याज
  • 2एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएँ, स्थानीय मान, तुलना मौलिक गणितीय संक्रियाएँ: गुणा, जोड़, घटाव और भाग: भारतीय मुद्रा।
  • 3 अभाज्य गुणनखंड, लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF), उचित भिन्न, समान हर वाली उचित भिन्न की तुलना, मिश्रित भिन्न, भिन्न की अवधारणा, असमान हर वाली उचित भिन्न की तुलना, अभाज्य और भाज्य संख्याएँ, भिन्नों का योग और प्रतिस्थापन।
  • 4 गणित की भाषा, गणित की प्रकृति या तार्किक चिंतन, सिलेबस में गणित का स्थान, सामुदायिक गणित, डेटा प्रबंधन।
  • 5 समतल ज्यामितीय आकृतियों के गुण; बिंदु, रेखा, किरण, रेखाखंड; कोण और उनके प्रकार, समतल और वक्र सतह, समतल और ठोस ज्यामितीय आकृतियाँ।
  • समय, लंबाई, वजन, धारिता, क्षेत्र का मापन और उनकी मानक इकाइयाँ तथा उनके बीच संबंध; वर्गाकार और आयताकार वस्तुओं के समतल सतहों का क्षेत्रफल और उनका परिमाप।
  • 6 औपचारिक और अनौपचारिक तरीकों से मूल्यांकन, शिक्षण की समस्याएं, निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण, त्रुटि विश्लेषण और सीखने एवं सिखाने से संबंधित पहलू।

(खंड-V) Reet Level 1 Syllabus for Environmental Studies

  • 1 वस्त्र एवं आवास – हथकरघा एवं विद्युतकरघा, जीवों के आवास और विभिन्न प्रकार के घर, घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ सफाई, विभिन्न मौसम में पहने जाने वाले वस्त्र, घर पर वस्त्रों का रख-रखाव, घर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की जरूरी सामग्रियां।
  • 2 परिवार – सामाजिक दुर्व्यवहार : दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम, चोरी।
    व्यक्तिगत संबंध, एकल एवं संयुक्त परिवार, व्यसन : नशा, धूम्रपान एवं नशे के व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक दुष्परिणाम।
  • 3 हमारी संस्कृति और सभ्यता – राजस्थान का खान-पान और वास्तुकला, राजस्थान के मेले और त्यौहार, राष्ट्रीय त्योहार, राजस्थान के पर्यटन स्थल, राष्ट्रीय प्रतीक, राजस्थान की पोशाकें और आभूषण, राजस्थान के लोक-देवता, राजस्थान की प्रमुख महान हस्तियाँ, राजस्थान की विरासत : किले, महल और स्मारक, राजस्थान की चित्रकारी।
  • 4 व्यवसाय – आपके आस-पास के व्यवसाय: खेती, कपड़े सिलना, सब्जी विक्रेता, बागवानी, पशुपालन। लघु एवं कुटीर उद्योग, सहकारी समितियां, राजस्थान राज्य के प्रमुख उद्योग, उपभोक्ता संरक्षण की आवश्यकता।
  • 5 परिवहन एवं संचार – पैदल यात्रियों एवं परिवहन के लिए नियम, जीवन शैली पर संचार के साधनों का प्रभाव, परिवहन एवं संचार के साधन, यातायात प्रतीक।
  • 6 सजीव प्राणी – राज्य पुष्प, राज्य वृक्ष, राज्य पक्षी, पौधों और जानवरों के संगठन के स्तर, जीवों में विविधता, राज्य पशु, अभयारण्य, आरक्षित वन और वन्य जीवन: राष्ट्रीय उद्यान, बाघ रिजर्व, विश्व धरोहर का ज्ञान। कृषि पद्धतियाँ, पौधों और जानवरों की प्रजातियों का संरक्षण।
  • 7 व्यक्तिगत स्वच्छता – शरीर के आंतरिक अंगों के बारे में सामान्य जानकारी, हमारे शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी स्वच्छता, पल्स पोलियो अभियान, संतुलित आहार एवं उसका महत्व, सामान्य बीमारियाँ: एनीमिया, गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, अमीबायोसिस, मलेरिया, मेथेमोग्लोबिन, डेंगू, फ्लोरोसिस। इन बीमारियों के कारण एवं बचाव के उपाय।
  • 8 पृथ्वी और अंतरिक्ष – भारतीय अंतरिक्ष यात्री, हमारा सौरमंडल।
  • 9 जल – पेयजल और सिंचाई के स्रोत, आर्द्रभूमि और रेगिस्तान का मूल ज्ञान, जल, वन, विभिन्न प्रकार के प्रदूषण और प्रदूषण पर नियंत्रण, जल गुण, स्रोत, प्रबंधन, राजस्थान में कलात्मक जल स्रोत।
  • 10 पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और दायरा – एकीकृत पर्यावरण अध्ययन, पर्यावरण अध्ययन का महत्व, विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा, सिद्धांत, सामाजिक विज्ञान से संबंध।
  • 11 पर्वतारोहण- समस्याएं, उपकरण, भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही।
  • 12 पर्यावरण शिक्षाशास्त्र – अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के तरीके, गतिविधियाँ, प्रयोग या व्यावहारिक कार्य, चर्चा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, व्यापक
  • और सतत मूल्यांकन, शिक्षण सामग्री, शिक्षण की समस्याएँ।

Reet New Syllabus 2024 Level 2

रीट लेवल 2 न्यू सिलेबस के अंतर्गत परीक्षा में कुल चार विषयों को शामिल किया गया है। इन विषयों में भाषा फर्स्ट, भाषा सेकंड, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन सम्मिलित है। इन्हीं विषयों से थर्ड ग्रेड उच्च प्राथमिक शिक्षक परीक्षा में पेपर बनाया जाएगा। यहां पर सेक्शन वाईज विषयों की पूरी जानकारी दी गई है।

(खंड – I) Reet Level 2 Syllabus Child Development & Pedagogy

  • 1 व्यक्तिगत अंतर:- अर्थ, प्रकार और व्यक्तिगत अंतर को प्रभावित करने वाले कारक।
  • 2 आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका।
  • 3 बाल विकासः विकास के आयाम और सिद्धांत, वृद्धि और विकास की अवधारणा, विकास को प्रभावित करने वाले कारक: विशेषकर परिवार और स्कूल और सीखने के लिए इनका योगदान।
  • 4 व्यक्तित्वः व्यक्तित्व की अवधारणा और इसके प्रकार, इसे आकार देने के लिए जिम्मेदार प्रमुख कारक, व्यक्तित्व का मापन।
  • 5 समायोजनः समायोजन की अवधारणा और इसके तरीके, समायोजन में शिक्षकों की भूमिका।
  • 6 विविध अधिगमकर्ताओं को समझनाः पिछड़े, मानसिक रूप से मंद, प्रतिभाशाली, रचनात्मक, अलाभान्वित – वंचित, CWSN, सीखने की अक्षमता वाले बच्चे, सीखने की मुख्य कठिनाइयाँ।
  • 7 बुद्धि: अवधारणा, सिद्धांत, बहूबुद्धि का मापन और इसका निहितार्थ।
  • 8 सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी प्रक्रियाएँ। सीखने को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक।
  • 9 सीखने के सिद्धांत – संज्ञानात्मकता, व्यवहारवाद, गेस्टाल्ट, रचनावाद और इनके निहितार्थ।
  • 10 बच्चे कैसे सीखते हैं, सीखने की प्रक्रियाएँ, चिंतन, कल्पना, तर्क रचनावाद, अनुभवात्मक शिक्षण, अवधारणा मानचित्रण, समस्या समाधान, खोजी और दृष्टिकोण।
  • 11 उपलब्धि परीक्षण का निर्माण, सीखने के परिणाम।
  • 12 शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाएँ, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के संदर्भ में शिक्षण-अधिगम रणनीतियाँ और विधियाँ।
  • 13 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और शिक्षकों की भूमिका एवं जिम्मेदारियाँ।
  • 14 व्यापक और सतत मूल्यांकन।
  • 15 सीखने के लिए प्रेरणा और प्रेरणा के निहितार्थ।
  • 16 कार्रवाई अनुसंधान।
  • 17 आकलन, मापन और मूल्यांकन का अर्थ और इनके उद्देश्य।

(खंड-II) Reet Level 2 New Syllabus For Language-I Hindi

  • 1 किसी अपठित गद्यांश से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्नों:-
    प्रत्यय, शब्दों का ज्ञान- तत्सम, तद्भव, विदेशी, देशी शब्द, उपसर्ग, समानार्थी, विलोम, समानार्थी।
    संधि और समास, वाक्यांश के लिए एक शब्द, सर्वनाम, संज्ञा, विशेषण, विशेष्य, अव्यय और शब्द शुद्धि।
  • 2 एक अपठित गद्यांश से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न:-
    रेखांकित शब्दों के अर्थ स्पष्ट करें, संख्या, काल एवं लिंग।
    राजस्थानी शब्दों के हिन्दी रूप बताएँ, रेखांकित शब्दों की संख्या, काल एवं लिंग परिवर्तन करना।
  • 3 वाक्य के भाग, वाक्य रचना, वाक्य के प्रकार, वाक्यांश, मुहावरे और कहावतें, विराम चिह्न।
  • 4 भाषा की शिक्षण विधियां, भाषा शिक्षण के दृष्टिकोण, भाषा दक्षता का विकास।
  • 5 भाषाई कौशल का विकास : सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना। शिक्षण अधिगम सामग्री, हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ, पाठ्यपुस्तकें, मल्टीमीडिया एवं अन्य शिक्षण संसाधन।
  • 6 उपलब्धि परीक्षणों का निर्माण, भाषा शिक्षण में मूल्यांकन, व्यापक एवं सतत मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण।

(खंड-III) Reet Level 2 New Syllabus For Language-II English

  • 1 Unseen Prose Passage
  • dentification of Alliteration, Simile, Metaphor Personification, Assonance, Rhyme
  • 2 Unseen Prose Passage
    Subject-Verb Concord, Inference, Linking Devices
  • 3 Basic knowledge of English sounds and their Phonetic Symbols
  • 4 Modal Auxiliaries, Common Idioms and Phrases, Literary Terms : Sonnet, Elegy, Short Story, Drama.
  • 5 Methods of Evaluation, Remedial Teaching
  • 6 Principles of Teaching English, Communicative Approach to English Language Teaching, Challenges of Teaching English: Difficulties in learning English( role of home language multilingualism).

(खंड-IV) Reet Level 2 Syllabus For Social Studies

  • 1 भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समाज: वैदिक संस्कृति, सिंधु घाटी सभ्यता, जैन धर्म और बौद्ध धर्म, महाजनपद।
  • 2 मध्यकालीन और आधुनिक काल: मुगल-राजपूत संबंध, भारतीय राज्यों के प्रति ब्रिटिश नीतियां, भक्ति और सूफी आंदोलन, मुगल प्रशासन, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (1885-1947), 1857 का विद्रोह, भारतीय अर्थव्यवस्था पर ब्रिटिश शासन का प्रभाव, पुनर्जागरण और सामाजिक सुधार।
  • 3 मौर्य एवं गुप्त साम्राज्य तथा गुप्तोत्तर काल: राजनीतिक इतिहास एवं प्रशासन, भारत (600-1000 ई.), वृहत्तर भारत, भारतीय संस्कृति में योगदान।
  • 4 सरकार: संरचना और कार्य: सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति, पंचायती राज एवं नगरीय स्वशासन, संसद, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद, राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं न्यायिक प्रणाली।
  • 5 भारतीय संविधान और लोकतंत्र: प्रस्तावना, लोकतंत्र में चुनाव एवं मतदाता जागरूकता, भारतीय संविधान का निर्माण एवं इसकी विशेषताएं, सामाजिक न्याय, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण।
  • 6 पृथ्वी और हमारा पर्यावरण: अक्षांश, सौरमंडल, देशांतर, पृथ्वी की गति, वायुदाब और हवाएं, चक्रवात और प्रतिचक्रवात, पर्यावरणीय समस्याएं और उनके समाधान, महासागर परिसंचरण, ज्वालामुखी, भूकंप।
  • 7 भारत का भूगोल और संसाधन: प्राकृतिक वनस्पति, भौतिक प्रदेश, बहुउद्देशीय नदी-घाटी परियोजनाएं, जलवायु, वन्य जीवन, मानव संसाधन, मिट्टी, कृषि फसलें, उद्योग, खनिज, परिवहन, जनसंख्या।
  • 8 विकास के आर्थिक और सामाजिक कार्यक्रम
  • 9 राजस्थान का भूगोल और संसाधन: जलवायु और अपवाह तंत्र, वन और वन्य जीवन, भौतिक प्रदेश, कृषि, मिट्टी, फसलें, झीलें, जल संरक्षण और संचयन, राजस्थान की प्रमुख नहरें और नदी-घाटी परियोजनाएं, खनिज और ऊर्जा संसाधन, जनसंख्या, परिवहन, उद्योग, राजस्थान के पर्यटन स्थल।
  • 10 राजस्थान का इतिहास: राजस्थान के प्रमुख राजवंशों का इतिहास, प्रजामंडल, प्राचीन सभ्यताएं और जनपद, राजस्थान का एकीकरण, 1857 के विद्रोह में राजस्थान का योगदान, राजस्थान की प्रमुख हस्तियां, राजस्थान में आदिवासी और किसान आंदोलन।
  • 11 राजस्थान की कला और संस्कृति: राजस्थान की विरासत : किले, महल, स्मारक, राजस्थान की चित्रकला, त्यौहार, मेले, लोक देवता, राजस्थान की लोक कलाएं, राजस्थान के लोक नृत्य और लोक नाटक, लोक संत, राजस्थान की हस्तशिल्प और वास्तुकला, राजस्थान के लोक संगीत और संगीत वाद्ययंत्र, राजस्थान की भाषाएं और साहित्य, राजस्थान की पोशाकें और आभूषण।
  • 12 शैक्षणिक मुद्दे: (I) सामाजिक विज्ञान या सामाजिक अध्ययन पढ़ाने की समस्याएं, आलोचनात्मक सोच विकसित करना, सामाजिक विज्ञान या सामाजिक अध्ययन की अवधारणा और प्रकृति, कक्षा प्रक्रियाएं, गतिविधियां और प्रवचन। (II) शैक्षणिक मुद्दे, पूछताछ या अनुभवजन्य साक्ष्य, परियोजना कार्य, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, शिक्षण अधिगम सामग्री और शिक्षण सहायक सामग्री, सीखने के परिणाम और मूल्यांकन।

Reet New Syllabus 2024 PDF Download

reet level 1 syllabus pdf downloadClick Here
reet level 2 syllabus pdf downloadClick Here
Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here

Reet Level 1st & Level 2nd New Syllabus 2024 FAQs

रीट नया सिलेबस 2024 डाउनलोड कैसे करें?

Rajasthan Reet New Syllabus Download करने के लिए आपको माध्यमिक शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस अनुभाग में जाना होगा। इसके बाद यहां से आप रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड सिलेबस डाउनलोड कर सकेंगे।

राजस्थान रीट 2024 एग्जाम कब है?

Rajasthan Reet Exam 2024 का आयोजन नवंबर से दिसम्बर या वर्ष 2025 में आयोजित किया जा सकता है।

I, Raj Chaudhary, Am The Owner Of This Website. I Have 6 Years Of Experience in Content Writing. I Share Information Related To Government Jobs And Government Schemes And Education Department On This Website. To Contact Me You Can Use [email protected] Email Id.

Leave a Comment