Whatsapp Channel Kaise Hataye, इस आसान ट्रिक से करें Whatsapp Channel Delete

Whatsapp Channel Delete Kaise Kare

व्हाट्सएप ने Whatsapp Channel Feature अपडेट किया है, अगर आपने Whatsapp Channel बना लिया है, तो ऐसे होगा डिलीट

Whatsapp Channel Kaise Hataye Step By Step

Whatsapp App को ओपन करें और Update के सेक्शन से अपने Whatsapp Channel में जाएं।

अब आप Channel नाम पर क्लिक करें और Delete Channel की हेल्प से Whatsapp Channel Delete कर दें

अब Confirmation के लिए आपने Channel बनाते समय जो नंबर डाला था वही नंबर दर्ज करके हटाएं पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका Whatsapp Channel Permanently Delete हो जायेगा। इसके बाद आप Channel Restore नहीं कर सकेंगे।

आपके Whatsapp Follower's के सर्च करने पर आपके व्हाट्सएप चैनल का उनको एक सिस्टम मैसेज Show होगा कि आपका चैनल हटा दिया गया है