Telegram New Update Features: टेलीग्राम ने अपडेट किया ये शानदार फीचर्स आपने देखा या नहीं

टेलीग्राम ने अभी अभी Telegram Story Feature अपडेट किया है, जानिए Telegram Story Update Features के बारे में सब कुछ

Telegram New Update Features

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Telegram को Update करें और इसके बाद App को ओपन करें।

Telegram Story Features Update क्या है

अब आप जैसे ही Telegram Channel को ओपन करेंगे आपने जिसे Follow किया है उन सब की लिस्ट दिखेगी।

टेलीग्राम पेज को थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे तो आपको Telegram Story दिखेगी।

इसी के साथ में + My Story का ऑप्शन दिखेगा। टेलीग्राम न्यू स्टोरी अपडेट फीचर्स बिल्कुल Whatsapp Status की तरह ही है।

फिलहाल Telegram Story Premium लागू है जिसके लिए कुछ खास Premium देने पर ये सुविधा आपको मिल सकती है।

लेकिन जल्द ही यहां से आप भी अपनी Telegram Story लगा सकेंगे। इसके लिए आप My Story के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने Camara Roll और Gallery के दो ऑप्शन खुलेंगे।

यहां से आप कोई भी ऑप्शन से Telegram पर अपनी फोटो, वीडियो की स्टोरी लगा सकते हैं।

Telegram Story New Update Features की प्रक्रिया बिल्कुल Whatsapp Status और Instagram Story की तरह ही है।

Telegram Story लगाने के बाद आपके सभी Followers आपकी Telegram Story देख सकेंगे।

लेकिन इसमे भी आपको जल्द ही Telegram Story Privacy का ऑप्शन भी मिलेगा।

आप जिसे अपनी टेलीग्राम स्टोरी दिखाना चाहेंगे उन्हें चुन सकेंगे। एवं प्राइवेसी के साथ अपनी स्टोरी लगा सकेंगे।