Aadhar Card New Update News, क्या है आधार कार्ड का नया अपडेट, आइए जानते हैं

क्या आप भी करते हैं हर कहीं अपना आधार कार्ड देने की गलती, तो ये गलती पड़ सकती है आपको भारी।

क्योंकि हर कहीं आधार कार्ड देने से, आधार के गलत उपयोग से आपका बैंक खाता खाली किया जा सकता है।

क्या है Aadhar Card New Update News अब जहां जरुरत हो वहां करें Masked Aadhar Card का स्तेमाल। बच सकेंगे आप फ्रॉड होने से

UIDAI वेबसाइट पर जाएं, भाषा सलेक्ट करके Download Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करें।

ऐसे करें Masked Aadhar Download

अब Login पर टैब करके आधार नंबर, कैप्चा कोड भरें। और Send OTP पर क्लिक कर दें।

OTP दर्ज करके लॉगिन करें। इसके बाद Download Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां Do You Want A Masked Aadhar ऑप्शन को सलेक्ट करते ही आपका Masked Aadhar Download हो जाएगा।

जिसे आपको अपने नाम के फर्स्ट 4 डिजीट और जन्म का Year दर्ज करके ओपन कर लेना है।

Masked Aadhar Password Example के लिए जैसे आपका नाम अनीता, जन्म 1998 है तो पासवर्ड होगा ANIT1998,