Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24, PDF, Transport Allowance, राजस्थान विशेष योग्यजन परिवहन भत्ता : राजस्थान राज्य में अब सरकार द्वारा विशेष रूप से सक्षम छात्रों को परिवहन भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य के सभी जिलों के शिक्षा विभाग की समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा में सम्मिलित कर उनकी योग्यता में वृद्धि करने और उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु शैक्षणिक एवं उपचारात्मक और विशेष सहायता प्रदान की जायेगी।
सभी विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने और उन्हें स्कूल में दाखिला दिलाने, उनके स्कूल्स में बने रहने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सत्र 2023-24 में विशेष आवश्यकता वाले सभी छात्रों को परिवहन भत्ता उपलब्ध कराया जायेगा।
जिला परियोजना समन्वयक अरविन्द्र सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा के साथ-साथ विकलांग जन अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत परिभाषित 21 प्रकार की केटेगरीयों में शामिल विकलांगता से प्रभावित 40 प्रतिशत या उससे अधिक शारीरिक रूप से विकलांग छात्र, जिन्हें सक्षम चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र जारी करके शारीरिक रूप से विकलांग की केटेगरी में घोषित किया गया है।

उन सभी विकलांग छात्रों को विशेष रूप से विकलांग भत्ता राशि के लिए पात्र माना जाएगा। विशेष रूप से विकलांग छात्रों को परिवहन भत्ता 2023-24 में भत्ता 500 रुपये प्रति माह की दर से 10 माह तक दिया जायेगा।
राजस्थान विशेष योग्यजन भत्ता 2023-24 (Transport Allowance)
Organization | Rajasthan State Government |
Yojana Name | Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 |
Transport Allowance amount per month | Rs.500/- |
Will get transport allowance amount | 2023-24 |
for so many months | 10 Months. |
Category | Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 |
Official Website | Click Here |
Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 pdf
राजस्थान विशेष योग्यजन छात्र छात्राओं को मिलेगा परिवहन भत्ता य़ह योजना विशेष आवश्यकता वाले लड़के और लड़कियों (CWSN Students) का समर्थन करती है। विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 (धारा 16 (VIII)) के तहत कुल 21 प्रकार की विकलांगता जिसमें दृष्टि की विकलांगता, अस्थि, दृष्टिदोष, श्रवणदोष, मानसिक विमंदित व सेरेब्रल पाल्सी और ऑटिज्म आदि से प्रभावित श्रेणी के 40% वर्ष या इससे अधिक दोष से ग्रसित बालक बालिकाएं जिनके पास चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
उन्हें 10 माह के लिए प्रति माह 400 रुपए की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार ऐसे बाल बालिकाएं जो घर से स्कूल व स्कूल से घर तक अकेले बिना किसी की सहायता से पहुंच पाने में असमर्थ उन्हें अभिभावक द्वारा ही लाया ले जाया जाता है।

इन बच्चों को लगभग 400 रुपए प्रति माह के हिसाब से 10 माह परिवहन भत्ता दिया जायेगा। इनकी जांच के मामले में डीपीसी, एडीपीसी, समावेशित शिक्षा शुल्क, सहायक लेखाधिकारी व जिला समन्वयक की ओर से आवेदन की जांच कर लाभ दिया जाता है। Rajasthan Transport Allowance का भुगतान प्रतिमाह उपस्थिति के आधार पर किया जायेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति से कम होने पर बोनस नहीं दिया जाएगा।
Specially Abled Students Transport Allowance 2023-24 Rajasthan – 21 प्रकार की प्रमुख विकलांगता
- 1 Blindness
- 2 Low-vision
- 3 Acid attack victim
- 4 Hearing Impairment (deaf and hard of hearing)
- 5 Locomotor Disability
- 6 Dwarfism
- 7 Intellectual Disability
- 8 Parkinson’s disease
- 9 Autism Spectrum Disorder
- 10 Cerebral Palsy
- 11 Muscular Dystrophy
- 12 Chronic Neurological conditions
- 13 Specific Learning Disabilities 14 Multiple Sclerosis
- 15 Speech and Language disability 16 Thalassemia
- 17 Hemophilia
- 18 Sickle Cell disease
- 19 Multiple Disabilities including deaf-blindness
- 20 Leprosy Cured persons
- 21 Mental illness
Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 Eligibility
- ऊपर बताई गई कुल 21 प्रकार की विकलांगता जैसे शारीरिक रूप से विकलांग, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, सेरेब्रल पाल्सी इत्यादि से ग्रसित छात्र Specially Abled Students Transport Allowance 2023-24 के लिए पात्र होंगे।
- विशेष योग्यजन छात्र छात्रों की विकलांगता 40% या उससे अधिक होनी चाहिए। अर्थात वह घर से स्कूल अकेले आने और जाने में असमर्थ हो।
- विशेष योग्यजन छात्र अपने माता-पिता के साथ ही स्कूल आते जाते हो।
- वहीं विशेष योग्यजन छात्र छात्राओं के पास सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया disability certificate होना चाहिए।
राजस्थान विशेष योग्यजन परिवहन भत्ता कितने समय तक दिया जायेगा
राजस्थान विशेष योग्यजन भत्ता 2023-24 शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से विकलांग सरकारी स्कूल्स में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को दस महिने तक उपलब्ध कराया जायेगा।
राजस्थान विशेष योग्यजन छात्र परिवहन भत्ता राशि – Specially abled transport allowance amount
विशेष रूप से सक्षम छात्र परिवहन भत्ता 2023-24 राशि प्रति माह 500 के हिसाब से प्रदान की जायेगी।
विशेष रूप से विकलांग छात्रों का परिवहन भत्ता के लिए चयन
Specially Abled Students Transport Allowance Selection Process के लिए जिला परियोजना समन्वयक सभी PEEO और CBEO के द्वारा आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे। आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद चयन के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी-
Officer Posts | Committee Posts |
डीपीसी – | अध्यक्ष |
एडीपीसी – | सदस्य सचिव |
समावेशी शिक्षा प्रभारी – | सदस्य |
सहायक लेखा अधिकारी – | सदस्य |
जिला समन्वयक – | सदस्य |
ये समिति सभी विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के जमा आवेदन पत्रों की जांच कर सभी पात्र बच्चों का चयन कर Specially Abled Students transport allowance उपलब्ध कराया जायेगा।
विशेष रूप से विकलांग छात्र परिवहन भत्ता से जुड़ी जरूरी बातें
- Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 का अधिक से अधिक छात्रों को लाभ प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा,
- ताकि अधिक से अधिक पात्र छात्र-छात्राओं को इसका लाभ प्रदान किया जा सके।
- विशेष रूप से विकलांग छात्र परिवहन भत्ता योजना के लिए सभी पात्र बालक एवं बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- विशेष योग्यजन परिवहन भत्ता योजना के लिए व्यय लक्ष्य से अधिक होने पर समावेशी शिक्षा के किसी भी मद से पात्र बालक एवं बालिकाओं को Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- विशेष योग्यजन छात्र छात्रा परिवहन भत्ता योजना के लिए वित्तीय लक्ष्यों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।
- परिवहन भत्ता योजना राशि का भुगतान संबंधित स्कूल के SMC/SDMC के द्वारा सीधे छात्र छात्राओं के बैंक खाते में किया जाएगा।
- छात्रों के पास बैंक खाता उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संबंधित संस्था ऐसे छात्रों का प्रमुख जीरो बैलेंस पर नजदीकी बैंक में खाता खोलेंगे।
- सामुहिक परिवहन की व्यवस्था के लिए वाहन मालिक को राशि का भुगतान अभिभावक द्वारा ही किया जायेगा।
- राजस्थान विशेष योग्यजन भत्ता 2023-24 योजना के तहत न्यूनतम दूरी की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।
- इस योजना के लिए योग्य CWSN लड़के और लड़कियों की जानकारी और उन्हें देय परिवहन भत्ता की जानकारी अनिवार्य रूप से PMS Portal पर अपडेट करनी होगी।
- इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट अलाउंस के विकल्प का भी चयन करें, ताकि पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट प्रदर्शित की जा सके।
विशेष योग्यजन छात्र परिवहन भत्ते के लिए आवेदन कैसे करें – (How to Apply for Specially Abled Student Transport Allowance)
विशेष योग्यजन छात्र परिवहन भत्ते के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने-अपने स्कूल से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की पूरी जानकारी यहां दी गई है।
- Specially Abled Student Transport Allowance Bhatta योजना के लिए पात्र बच्चों के आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भरे जाएंगे
- और PEEO/UCEEO द्वारा certification के बाद इन आवेदन फॉर्म को संबंधित ब्लॉक के CBEO Office में जमा करना होगा।
- सीबीईओ कार्यालय Application Forms List बनाकर तय समय पर जिला कार्यालय में जमा करायेगा।
- जिला कार्यालय को प्राप्त आवेदनों में से पात्र बच्चों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अन्य किसी योजना से परिवहन भत्ता प्राप्त करने वाले छात्र Specially Abled Student Transport Allowance 2023-24 के लिए पात्र नहीं होंगे।
- Transport Allowance के लिए पात्र नि:शक्त विद्यार्थियों एवं उन्हें देय परिवहन भत्ता की जानकारी संस्था प्रमुख द्वारा प्रबंधन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जायेगी।
- शालादर्पण पोर्टल पर प्रत्येक CWSN बच्चे की एंट्री की जाएगी।
- इन छात्रों को हस्तांतरित भत्ता की राशि School/PEEO Level से शालादर्पण पर बनाए गए मॉड्यूल में दर्ज की जायेगी।
- पात्र विशेष आवश्यकता वाले छात्र छात्रों के जीरो बैलेंस बैंक खाते संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा प्राथमिकता के आधार पर खोले जायेंगे
- तथा परिवहन भत्ता की राशि स्कूल के SMC/SDMC द्वारा संबंधित छात्र के बैंक खाते में जमा करायी जायेगी।
Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 Apply Online
Specially Abled Student Transport Allowance Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here |
Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 FAQs
किन बच्चों को परिवहन भत्ता दिया जायेगा?
प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक में अध्ययनरत दृष्टिबाधित व 40% तक विकलांग बालक एवं बालिका जिन्हें सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा निःशक्तता प्रमाण-पत्र दिया गया हो उन्हें Transport Allowance Bhatta दिया जायेगा।
विकलांगता परिवहन भत्ता कितना है?
विशेष योग्यजन परिवहन भत्ता 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 महिने तक दिया जायेगा।
विशेष योग्यजन छात्र परिवहन भत्ता 2023-24 के लिए आवेदन कैसे करें?
Rajasthan Vishesh Yogyajan Bhatta 2023-24 योजना के लिए पात्र बच्चों के आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भरे जाएंगे और PEEO/UCEEO द्वारा certification के बाद इन आवेदन फॉर्म को संबंधित ब्लॉक के CBEO Office में जमा करना होगा।