WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana, RAJSSP, Apply Online Registration For Mobile App अब घर बैठे मोबाइल ऐप से करें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana, RAJSSP, Apply Online Registration For Mobile App अब घर बैठे मोबाइल ऐप से करें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन: राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब लगभग एक करोड़ लोगों को बढ़ी हुई राशि के साथ मिलेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान अब हजार रुपये कर दिया गया है। राजस्थान में अब कम से कम Rs.1000 Social Security Pension प्रदान की जायेगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा samjik Suraksha pension Amount बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई थी।अब तक जिन लोगों को 500 रुपये और 750 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि मिलती थी। अब उन्हें बढ़ाई हुई धनराशि के साथ 1000 रुपये की pension amount प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2023-24 सत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2023 राशि बढ़ाने का ऐलान किया था।

अब मई महिने से बुजुर्गों को बढ़ी varida Pension amount का भुगतान एक जून 2023 से शुरू कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त आपको Rajasthan Pension PPO Status, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें, वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान पात्रता, Check Pension Status Online, RAJSSP, pension Portal rajasthan इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस article में दी गई है।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana
Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana

Post Highlights Points

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana Status

OrganizationRajasthan State Government
Yojana NameSamajik suraksha pension yojana 2023 rajasthan
Objective निराश्रित वृद्धों, विधवाओं, विकलांगों, तलाकशुदा महिलाओं, वृद्धों को पेंशन
beneficiary प्रदेश के निराश्रित वृद्ध, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा महिला, वृद्ध बुजुर्ग
RAJSSP Online StatusActive
Samajik suraksha pension AmountRs.1000/-
Applicable 1 June 2023
CategoryRajasthan Latest Government Schemes List 2023
Official Website@ssp.rajasthan.gov

Samajik Suraksha Pension Yojana Apply Online For Mobile App

राजस्थान सरकार ने Social Security Pension प्राप्त करने वाले लोगों को बड़ी खुश खबरी दी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2023 के लिए लोगों को अब RAJSSP Pension Amount प्राप्त करने के लिए Emitra Centre या Social Justice and Empowerment Department के के चक्कर नहीं काटने होंगे। पहले समय पर PPO Status Check Online अथवा अंगूठे के निशान और अन्य कारणों से Online Pension Off हो जाती थी। जिस से बुजुर्गों को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता था।

Samajik Suraksha Pension Yojana Apply Online For Mobile App

इसलिए अब सीधा Pension face articulation system शुरू कर दिया गया है। अब Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 के लाभार्थी घर बैठे अपने smart fone से pensio Verification कर सकेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव Dr. Sumit Sharma Ji ने Varida Pension Yojana के लिए अधिकारियों को पहले से ही निर्देश जारी कर दिए थे।

अब मोबाइल फोन के माध्यम से Pension Social Security Physical Verification की सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य होगा। नए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप से राज्य के एक करोड़ से अधिक पेंशन धारी नागरिकों को सहायता प्राप्त हो सकेगी।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023

वर्तमान समय में राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2023 के तहत सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना 2023, एकल नारी पेंशन योजना 2023, विशेष योग्यजन पेंशन योजना 2023, लघु एवं सीमांत किसान पेंशन योजना 2023 की सुविधाएं दी जाती है। pension yojana के लिए अब प्रति वर्ष 2222 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मौजूदा समय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर हर महीने 700 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं।

अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर सालाना खर्च भी बढ़ेगा। इसके अतिरिक्त पेंशन बजट को भी मंजूरी दी गई है। अभी करीब एक करोड़ लोगों को राजस्थान राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि मिल रही है। Check Pension Status Online, ppo status Check इत्यादि की जानकारी इस article में दी गई है।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

Rajasthan Mukhya Mantri Varidavastha Pension Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन धन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जायेगी। अतः पेंशन लाभार्थी के पास खुद का बैंक खाता होना अनिवार्य है।राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने वाले नागरिकों की वार्षिक आय 48,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023

राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना 2023 के लिए राज्य की निराश्रित विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओ की वार्षिक आय राशि 48,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। तभी वह एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2023 का लाभ उठा सकेंगी। परित्यक्त एवं तलाकशुदा और विधवा महिलाएं जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करना चाहती हैं, वे राजस्थान एकल नारी पेंशन योजना 2023 के लिए घर बैठे मोबाइल ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। एकल नारी सम्मान पेंशन योजना द्वारा समाज में महिलाओं को उचित जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023
Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023

राजस्थान मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2023

Rajasthan Mukhya Mantri Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023 के अंतर्गत राजस्थान राज्य की निराश्रित विधवा महिलाएं, तलाकशुदा महिलाएं, परित्यक्त महिलाओं को शामिल किया गया है। Chief Minister Ekal Nari Samman Pension Scheme 2023 के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।

राजस्थान मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2023 के लिए सरकार द्वारा 18 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह और विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाओं को 55 वर्ष या अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह दिया जाता है। 60 वर्ष एवं अधिक वर्ष की महिलाओं को पेंशन राशि प्रति माह 1000 रू पेंशन राशि दी जायेगी। वहीं 75 वर्ष या इस से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

Mukhya Mantri Varida Pension Yojana 2023

राजस्थान के 55 वर्ष या उससे अधिक वर्ष की महिलाएं एवं 58 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के पुरुष को राज्य सरकार के द्वारा 750 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता एवं 75 वर्ष या इससे अधिक आयु सीमा के बुजुर्ग नागरिकों को वृद्धा पेंशन योजना 2023 की राशि 1000 रुपये प्रतिमाह प्रदान की जाती है। अधिक उम्र के महिला व पुरूष को राज्य सरकार 1000 रू प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान करेगी। पहले जहां 750 रू पेंशन दी जाती थी उसे सरकार ने बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया है।

Age LimitVaridajan Pension Amount
Women 55 Years Or MoreRs.1000/-
Male 58 Years Or More Rs.1000/-

मुख्यमंत्री विशेष योगजन सम्मान पेंशन योजना 2023

Rajasthan Vishesh Yogyjan Samman Pension Yojana 2023 में राज्य के उन लोगों को शामिल किया गया है, जो 40% या उससे अधिक विकलांगता से पीड़ित है। जैसे कि प्राकृतिक रूप से जन्म से विकलांगता, दुर्घटनाग्रस्त विकलांगता, बोनापन इत्यादि से पीड़ित नागरिक जिन्हें 58 वर्ष की आयु तक राज्य सरकार द्वारा 750 रुपये की पेंशन राशि और 55 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं और 58 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों को 1000 रुपये प्रति माह पेंशन राशि प्रदान की जाती है।

वहीं 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के विकलांग एवं विशेष योग्यजन नागरिकों को प्रति माह 1250 रुपये तथा कुष्ठ मुक्त सभी उम्र के विकलांग महिला-पुरुषों को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन राशि प्रदान की जाती है।

Age LimitPension Amount
18-54 yrs Rs.500/-
55-59 yrs Rs.750
60-74 yrs Rs.1000/-
75 Above Rs.1500/-

मुख्यमंत्री लघु एवं सीमांत किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

राजस्थान राज्य सरकार ने Small & Marginal Farmers Old Age Pension Scheme 2023 में लघु एवं सीमांत किसानों को प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की है। mukhya mantri Laghu or Simant kisan Yojana द्वारा राज्य के 55 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लघु एवं सीमांत कृषक महिला एवं 58 वर्ष या इससे अधिक उम्र के पुरूषों को सरकार द्वारा 750 रू प्रति माह पेंशन प्रदान की जायेगी। 75 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जायेगी।

mukhya mantri Laghu or Simant kisan Yojana
mukhya mantri Laghu or Simant kisan Yojana

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 उद्देश्य

Rajasthan samajik suraksha pension yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के वृद्ध नागरिकों, निराश्रित विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 सत्र में लागू किया गया। Rajasthan samajik suraksha pension yojana 2023 पात्रता के आधार पर सरकार जरुरत मन्द किसानो, महिलाओं और बुजुर्गों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान करती है। Samajik Suraksha Pension द्वारा राज्य के जरुरतमंद नागरिकों को स्वावलम्बी एवं सशक्त बनाना है।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Amount

  1. Mukhya Mantri Ekal Nari Samman Pension Yojana
SchemePension Amount
18 to 55 year old women – Rs.500/-
55 to 59 year old women – Rs.750/-
60 years to 74 years women – Rs.1000/-
women 75 years or older – Rs.1500/-

2. MukhyaMantri Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana

SchemePension Amount
Women Under 55 Year – Rs.750/-
Male Under 55 Year – Rs.750/-
Women Over The Age Of 55 – Rs.1000/-
Male Over The Age Of 58 – Rs.1000/-
Women and men over 75 years old – Rs.1250/-
For leprosy free beneficiaries – Rs.1500/-

3. Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Rajasthan

For citizens below 75 years of age – Rs.750/-
For citizens above 75 years of age – Rs.1000/-

4. Laghu Evam Simant Kisan Vridhjan Pension Yojana Rajasthan

SchemePension Amount
For citizens below 75 years of age – Rs.750/-
For citizens above 75 years of age Rs.1000/-

Benefits Of RAJSSP Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana

  • Rajssp सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना द्वारा राज्य के निराश्रित वृद्ध, विधवा, विकलांग, तलाकशुदा, वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं को उनकी आजीविका के लिए प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में राज्य के सभी वृद्ध, असहाय, विकलांग, विधवा पुरुष और महिलाओं को शामिल किया जायेगा। उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन देकर आर्थिक सहायता प्रदान कि जाएगी। राजस्थान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 धनराशि सीधे पेंशन लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
  • अतः सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवेदनकर्ताओं के पास अपना बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • साथ ही बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
  • Chief Minister Social Security Pension Scheme 2023 का आर्थिक लाभ केवल राजस्थान के स्थाई निवासी महिला और पुरुष ही उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना पात्रता

  • Chief Minister Old Age Honor Pension Scheme Eligibility के लिए 55 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला और 58 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और वर्तमान समय में राजस्थान में रह रहा हो।
  • जिसके पास स्वयं और पत्नी/पति के लिए आय का कोई नियमित स्रोत नहीं है।
  • या फिर आवेदनकर्ता और पत्नी/पति की समस्त स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय 48000 रुपये से कम होती है वह नागरिक Mukhya Mantri Varidhjan Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना पात्रता

  • Rajasthan Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक नागरिक राजस्थान की स्थाई मूल निवासी होनी चाहिए।
  • केवल राजस्थान राज्य की महिलाएं ही Ekal Nari Samman Pension Yojana का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • आवेदनकर्ता महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी वह मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना 2023 का लाभ प्राप्त कर सकेगी।
  • Rajasthan CM Ekal Nari Samman Pension Scheme 2023 में केवल राज्य की तलाकशुदा, विधवा और निराश्रित महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • इसके अतिरिक्त राज्य की ऐसी महिलाएं जो सरकारी कर्मचारियों की विधवा या तलाकशुदा हैं, उन्हें Ekal Nari Samman Pension Scheme का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • किसी अन्य विधवा पेंशन योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं को Ekal Nari Samman Pension Yojana का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना पात्रता

  • Rajasthan Chief Minister Special Yogjan Samman Pension Scheme Eligibility के लिए आवेदनकर्ता राज्य का स्थायी मूल निवासी होना चाहिए।
  • वे नागरिक जो आजीविका अर्जित करने में असमर्थ हैं, Rajasthan Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना 2023 में आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र नागरिको की वार्षिक आय 48000 या उस से कम होनी चाहिए।
  • राजस्थान विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के लिए पात्र पति और पत्नी दोनों अलग अलग आवेदन करके Pension प्राप्त कर सकते हैं।
  • शहरी क्षेत्रों में pension प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ताओं की वार्षिक आय 60,000 रुपये या उस से कम होनी चाहिए।
  • Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana में 40% या उससे अधिक विकलांगता से पीड़ित नागरिक विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Vishesh Yogyajan Samman Pension Yojana में 18 वर्ष से उपर के किसी भी उम्र के विकलांग व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा स्वाभाविक रूप से 3 फीट या 6 इंच से कम हाइट के बौने व्यक्ति भी विशेष योग्यज़न सम्मान पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना पात्रता

  • Rajasthan Small and Marginal Farmer Old Age Pension Scheme 2023 का लाभ उठाने के लिए छोटे / सीमांत किसान आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय की कोई सीमा तय नहीं की गयी है। राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 के लिए सभी छोटे और सीमांत किसान आवेदन करने हेतु पात्र है।
  • Rajasthan Food and Consumer Affairs Department के अंतर्गत National Food Security Act 2013 में वर्णित लघु एवं सीमान्त कृषकों की परिभाषा दिनांक 31.8.2013 के प्रारूप के अनुसार ही होगी।
  • राजस्थान वृद्धजन किसान पेंशन योजना 2023 के लिए महिला किसान की न्यूनतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • अर्थात मुख्यमंत्री वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 में 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र की सभी महिला किसान आवेदन करने हेतु पात्र है।
  • राजस्थान लघु एवं सीमांत वृद्धावस्था किसान पेंशन योजना 2023 के लिए पुरुष किसान की न्यूनतम उम्र 58 वर्ष तय की गई है। अर्थात 58 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी पुरुष किसान मुख्यमंत्री वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 में आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana Documents

राजस्थान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी:-

  • आधार कार्ड
  • बैंक डायरी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Eligibility Check

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 के लिए पात्रता की जांच निम्नलिखित तरीकों से की जा सकती है:-

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana 2023 Eligibility Check

1. राजस्थान भामाशाह कार्ड की मदद से पात्रता कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता Samajik Suraksha Pension Yojana Official Website पर क्लिक करें लिंक आपको नीचे सारणी में दिया गया है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक के बाद Samajik Suraksha Pension Official Site Homepage खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Social Security Pension Eligibility Criteria का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • New Page पर आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब “Pensioner Eligibility Bhamashah Details” का विकल्प दिखाई देगा, यहां पर क्लिक करें।
  • एक new form खुलेगा, इसमे “Bhamashah card information” दर्ज करें।
  • इसके बाद “Check” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सारी पात्रता संबन्धित जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगी।

2. जन आधार कार्ड से सामाजिक सुरक्षा पेंशनर की पात्रता जांच कैसे करें?

  • सबसे पहले “Social Security Pension, Rajasthan Official Website” पर क्लिक करें।
  • अब Samajik Suraksha Pension Yojana Status का होमपेज खुल जायेगा। होम पेज पर “रिपोर्ट लिंक” पर क्लिक करें।
  • अब “check pensioner eligibility by jan aadhar” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें “Jan Aadhaar ID Number” और “Captcha Code” दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद “Check” बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी pensioner eligibility स्क्रीन पर दिख जाएगी।

3. Rajssp पोर्टल से पात्रता जांच कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता Samajik Suraksha Pension Yojana Official Website पर click करें।
  • होमपेज पर “Eligibility Criteria” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद “Pensioner Eligibility Through Criteria” का विकल्प दिखाई देगा, यहां पर क्लिक करें।
  • अब एक न्यू फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि:- नाम, उम्र, केटेगरी, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • इसके बाद “Check” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पात्रता संबन्धित जानकारी आपकी स्क्रीन पर show हो जायेगी।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • राजस्थान राज्य के वृद्ध, विधवा, तलाकशुदा, महिला एवं पुरूष जो राजस्थान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है।
  • वह सबसे पहले SSO ID Portal पर अपना Registration कराएं।
  • अथवा अपने किसी नजदीकी E-mitra Centre पर जाकर आवेदन कराएं।
  • SSO Center व Emitra के माध्यम से आप आसानी से Mukhya Mantri Samajik Suraksha Pension Yojana Online Apply कर सकते हैं।

How To Apply Offline For RAJSSP Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana?

RAJSSP राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें:-

How To Apply Offline For RAJSSP Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana?
How To Apply Offline For RAJSSP Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana?
  • सबसे पहले अपने Nearest Sub-Divisional Office या Block Development Office जाना होगा।
  • अब यहां से “Samajik Suraksha Pension Yojana Application Form” लेना है।
  • “Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana Application Form pdf” में पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • अब Samajik Suraksha Pension Yojana Form के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी अटैच करनी होगी।
  • इसके बाद “राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऐप्लिकेशन फॉर्म” Sub-Divisional Office अथवा Block Development Officer के पास जमा करा दें।
  • अब अनुमंडल पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा “मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म” सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ “Tehsildar” को भेजा जायेगा।
  • इसके पश्चात्‌ “मुख्यमन्त्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना फॉर्म” का वेरिफिकेशन किया जायेगा और “Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana Form Verification” प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात्‌ आवेदनकर्ता को पेंशन देनी शुरू कर दी जाती है।

RAJSSP Portal Login Process

RAJSSP पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले RAJSSP Official Website पर क्लिक करें डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
  • अब आपके RAJSSP होम पेज खुल जायेगा।
  • RAJSSP होम पेज पर “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें और User ID, Password और Captcha Code दर्ज करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

Rajssp verification process

  • सबसे पहले Sub-Divisional Officer or Block Development Office जाएं।
  • यहां पर आवेदनकर्ता को अपना Pension Application Form भर कर जमा कराना होगा।
  • इसके पश्चात्‌ Sub-Divisional Officer or Block Development Officer द्वारा Pension Application Form को Tehsildar अथवा Naib Tehsildar को भेजा जायेगा।
  • यहां से तहसीलदार Pension Application Form Verification करके Sanctioning Authority को Forward करेगा।
  • sanctioning authority पेंशन आवेदन फॉर्म की जांच करके, इसे disbursing authority को भेजेगा।
  • disbursing authority पूरा प्रोसेस होने के बाद पेंशन लाभार्थी के बैंक खाते में pension amount transfer करेगा।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana Status देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले Samajik Suraksha Pension Yojana Official Website पर क्लिक करें link नीचे सारणी में दिया गया है।
  2. ऑफिशियल वेबसाइट होम पेज पर “Report” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको “Pensioner Online Status” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. इसके पश्चात्‌ “application number” दर्ज करें।
  5. इसके बाद “Captcha code” दर्ज करें।
  6. तत्पश्चात “Show Pension Status” पर क्लिक करें।
  7. अब आपके सामने “pensioner status” विवरण स्क्रीन पर दिख जायेगा।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी रिपोर्ट जाँच प्रक्रिया

RAJSSP Samajik Suraksha Pension Yojana Beneficiary Report Checking process के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें लिंक नीचे सारणी में दिया गया है। होम पेज पर “Report” लिंक पर क्लिक करें।
  2. अब “Beneficiary Report” लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके पश्चात्‌ एक लिस्ट Open होगी, इस लिस्ट में सभी जिलों के नाम होंगे।
  4. अपना जिला select करें।
  5. अब अपनी Location सलेक्ट करें।
  6. इसके पश्चात्‌ अपनी Village Panchayat सलेक्ट करें।
  7. अब अपना Ward number सलेक्ट करें। इसके बाद आपके क्षेत्र की pension beneficiary list दिख जाएगी जिसमें आप अपनी पेंशन डिटेल्स देख सकते हैं।

पेंशन की लिस्ट कैसे देखें

  • Public Information Official Website https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर नीचे की ओर दिए गए “Click Here” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Schemes” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात्‌ “social security pension beneficiary” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने “Area Pension Beneficiaries Information” विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको “District Wise Pensioner Number List” मिल जायेगी।

Check Pension Status Online Rajasthan

खुद का पेंशन विवरण कैसे चेक करें? इसके लिए यहां बताई गई जानकारी को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम जन सूचना आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • जन सूचना होम पेज पर नीचे की ओर “Click Here” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “Schemes” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद “social security pension beneficiary” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “View Own Pension Details” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपनी Pension Details देखने के लिए PPO Number, Aadhaar Card Number, Bank Account Number, Jan Aadhaar Card Number इत्यादि ऑप्शन में से किसी एक को चुने और अपना Application Code और Aadhaar Number अथवा Jan-Aadhaar Number दर्ज करें।
  • इसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपका “पेंशन विवरण” स्क्रीन पर दिख जायेगा।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पात्रता नियम लिस्ट pdf

Rajasthan Social Security Pension Scheme Eligibility Rule List pdf निम्नानुसार है:-

  • सबसे पहले Jan Soochna Portal
  • https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर नीचे की ओर “Click Here” विकल्प पर क्लिक करें।
  • YOJANA/Scheme” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी” विकल्प पर क्लिक करें।
  • eligibility criteria” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने Eligibility Rules PDF ओपन हो जाएगी। आप चाहे तो यहां से Eligibility Rules PDF Download भी कर सकते हैं।

पेंशन पेमेंट रजिस्टर देखने की प्रक्रिया बताइए

pension payment register process, के लिए दी गई जानकारी follow करें:-

  • सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
  • होम पेज पर “Report” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Pensioner Payment Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Section Number RJ-S- और Captcha Code दर्ज करना होगा। इसके पश्चात्‌ “Show Report” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर Pensioner Payment Register Status दिख जायेगा।

Temporary Held Pensioner Check Report Procedure In Rajasthan

राजस्थान टेम्परेरी हेल्ड पेंशनर रिपोर्ट चेक प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर दिख रहे “Report” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Temporary Assistance Pensioner Report” विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां से अपना जिला सलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना block सलेक्ट करें।
  • तत्पश्चात अपनी ग्राम पंचायत सलेक्ट करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर Temporary Assistance Pensioner Report Status जानकारी दिख जायेगी।

पेंशन कंप्लेंट प्रक्रिया राजस्थान 2023

  • सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद होम पेज पर “Report” लिंक पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात “Pensioner Complaint” लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां से अपनी “Category” सलेक्ट करें।
  • इसके बाद पेंशनर शिकायत फॉर्म खुल जायेगा।
  • जिसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब “Save” बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप आसानी से पेंशन संबन्धित किसी भी समस्या के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Pension Complaint Status Check Rajasthan

  • सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर “Report” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Pensioner Complaint” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप pension complaint status के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Complaint ID और Mobile Number एवं Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात्‌ “View” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात Pension Grievance Status स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Pension Complaint Helpline Number Rajasthan

Old Age Pension Helpline Number/Ekal Nari Samman Pension Yojana Helpline Number/Laghu & Simannt Krishak Varidhjan Pension Yojana Helpline Number/Varidhavastha Pension Yojana Helpline Number 0141-5111007, 5111010, 2740637 पर आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित किसी भी आधिकारिक सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana Online Apply Link

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान Click Here
वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान Click Here
एकल नारी सम्मान पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान Click Here
विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान Click Here
लघु और सीमांत किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान Click Here
Rajasthan Jan Aadhaar Official Website Click Here
Jan Soochna Portal RajasthanClick Here
Telegram Click Here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 FAQ,s

राजस्थान में 2023 में कितनी वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी?

राज्य में 60 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के वृद्धजन को 750 रुपये प्रतिमाह तथा 75 वर्ष से अधिक उम्र नागरिको को 1000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे।

राजस्थान में पेंशन राशि कितनी बढ़ाई गई है?

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। वर्तमान में मासिक पेंशन राशि 500 से 750 रुपये प्रति माह है। अब इसे बढ़ाकर न्यूनतम 1000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि कितनी है?

750/- प्रति माह निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार पेंशन निराश्रित महिलाओं और 18 वर्ष या उससे अधिक की विधवा महिलाओं को दी जाती है।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना क्या है?

निश्चित पात्रता और उम्र के हिसाब से राज्य के नागरिकों को सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाती है जिस से राज्य के असहाय और निराश्रित नागरिको को आर्थिक सहयोग प्राप्त होता है।

Mukhya Mantri Samajik Suraksha Pension Yojana Online Apply कैसे करें?

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक इस article में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a comment