WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MPSC PSI Recruitment 2023: पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर बम्पर भर्ती, प्रतिमाह 38,600 से 1,22,800 रुपए सैलरी, जल्दी करें आवेदन

MPSC PSI Recruitment 2023, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी: पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुश खबरी है। क्योंकि पुलिस विभाग की ओर से कुल 615 रिक्त पदों के लिए 8 सितम्बर 2023 को पीएसआई भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देखने वाले और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह एक शानदार सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

Maharashtra Public Service Commission की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करवाया जायेगा। PSI के लिए उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा परीक्षण के माध्यम से किया जायेगा। MPSC PSI Bharti 2023 के लिए जरूरी एजुकेशन क्वालीफिकेशन, आयु सीमा, सैलरी, सिलेबस, एक्जाम पैटर्न सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा देखें।

MPSC PSI Recruitment 2023
MPSC PSI Recruitment 2023

MPSC PSI Recruitment 2023 Overview

Organization Maharashtra Public Service Commission (MPSC)
Post NameMPSC PSI Recruitment 2023
Recruitment NamePolice Sub-Inspector
No. Of Vacancies 615 Posts
Form Last Date03 October 2023
Apply ModeOnline
Can ApplyAll India
Job LocationMaharashtra
Category Latest Govt Jobs
MPSC PSI Official Website@mpsc.gov.in

MPSC PSI Recruitment 2023 Apply Online

MPSC PSI Recruitment 2023 For 615 Pos Apply Online के लिए आधिकारिक लिंक 11 सितम्बर 2023 से Active कर दिया जायेगा। MPSC PSI Recruitment के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से सबमिट किए जा सकेंगे। आवेदन करने के लिए MPSC PSI Recruitment 2023 For 615 Pos Apply Online का सीधा लिंक आपको इस लेख के अंत में दिया गया है।

MPSC PSI Recruitment 2023 Last Date

MPSC PSI Notification Release Date8 Sep 2023
MPSC PSI Form Start Date11 Sep 2023
MPSC PSI Last Date03 Oct 2023
MPSC PSI Admit Card Release DateUpdate Soon
Department PSI Exam Date 2023Update Soon
MPSC PSI Cut Off Update Soon
MPSC PSI Result Date Update Soon

MPSC PSI Notification 2023 Rajasthanadda.com

Department PSI 2023 Notification 10 सितम्बर को आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया गया है। PSI Maharashtra के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन फार्म भरने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर चेक करें। mpsc psi Notification pdf Download करने का लिंक आपको इस लेख के अंत में दिया गया है।

MPSC PSI Recruitment 2023 For 615 Post

एमपीएससी पीएसआई भर्ती 2023 के लिए कुल 615 पदों का विवरण इस प्रकार हैं-

Post NamePolice Sub – Inspector
No. Of Vacancies615 Posts

Eligibility Criteria For MPSC PSI Recruitment 2023

PSI Eligibility Criteria in Maharashtra के अंतर्गत उम्मीदवारों को आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है।
Psi recruitment 2024 Maharashtra के लिए Education Qualification, Age Limit, Syllabus Pdf, Exam Pattern, Selection Process, Last Date, Pay Scale/Salary, Apply Online Process सम्बन्धित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Education Qualification For MPSC PSI Recruitment 2023

MPSC PSI Bharti 2023 में आवेदन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए-

  • वर्तमान समय में महाराष्ट्र के होम डिपार्टमेंट में कार्यरत Assistant Police Sub-Inspector, Police Constable, Police Nayak और Police Constable MPSC PSI Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • स्नातक के अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी mpsc psi 2023 recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Age Limit For MPSC PSI Recruitment 2023

महाराष्ट्र PSI भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Age Relaxation For MPSC PSI Vacancy 2023

MPSC PSI Exam 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को अधिकतम उपरी आयु सीमा में विशेष छुट प्रदान की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से MPSC PSI Notification Download करके पात्रता सम्बन्धित जानकारी चेक कर लें।

Application Fee For MPSC PSI Recruitment 2023

MPSC Police Sub-Inspector Recruitment 2023 में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क केटेगरी अनुसार निर्धारित किया गया है। जो इस प्रकार हैं-

Gen, UR, OBC, EWSRs.544/-
BC, MBC, PwD, SC, STRs.344/-

Exam Pattern For MPSC PSI Recruitment 2023

MPSC Police Sub-Inspector Vacancy 2023 के लिए कुल दो पेपर कराए जाएंगे। जिसमें Pre Exam और Main Exam के दो पेपर होंगे। Pre में पास होने वाले उम्मीदवार ही Main एक्जाम दे सकेंगे।

MPSC PSI Pre Exam – एमपीएससी पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के पश्न पूछे जाएंगे। Police Sub-Inspector Maharashtra Pre Exam पेपर कुल 100 अंकों का होगा। पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को कुल 60 मिनट (1 घंटा) का समय दिया जायेगा। गलत उत्तर करने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जायेगा।

MPSC PSI Main Exam – MPSC PSI Pre Exam में पास होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे। Maharashtra Police Sub-Inspector Main Exam कुल 100 अंकों का होगा। और पेपर करने के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जायेगा।

MPSC PSI Recruitment 2023 Syllabus

MPSC Police Sub-Inspector Exam Syllabus पूर्व परीक्षा और मुख्य परीक्षा के लिए लगभग एक जैसा ही रखा जायेगा। जिसकी संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है।
MPSC PSI Pre Exam Syllabus & MPSC PSI Main Exam Syllabus –  एम पी एस सी पुलिस सब इंस्पेक्टर एक्जाम सिलेबस में इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य ज्ञान, समसामयिक, तर्क, गणित, राज्यतंत्र विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। Mpsc psi recruitment 2023 for 615 pos Syllabus से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए आपको इस लेख में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। Mpsc psi Syllabus का pdf Download करने का लिंक आपको नीचे अपडेट करा दी जायेगी।

Selection Process For MPSC Police Sub-Inspector

MPSC Police Sub-Inspector (PSI) के लिए आवेदनकर्ता उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा, PET & PST और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जायेगा।

  • Written Exam
  • PET & PST
  • Documents Verification

MPSC PSI Salary (पुलिस सब इंस्पेक्टर वेतनमान)

महाराष्ट्र पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रति माह 38,600 रूपये से 1,22,800 रूपये तक का मासिक वेतनमान दिया जायेगा।

Required Documents For MPSC PSI Recruitment 2023

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • गैर क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • कास्ट / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अन्य प्रमाण पत्र जैसे खेल सत्यापन प्रमाण पत्र
  • पूर्व सैनिक डिस्चार्ज प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अनाथ प्रमाण पत्र, आदि (यदि लागू हो)

How To Apply Online For MPSC PSI Recruitment 2023

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की जानकारी आपको नीचे दी गई है। इसे फॉलो करके आप आसानी से पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Process Of MPSC PSI Application Submission

आवेदन जमा करने के लिए आपको कुल पांच चरणों का पालन करना होगा, जो इस प्रकार हैं

  •  प्रोफ़ाइल बनाना/अपडेट करना
  •  प्रोफ़ाइल सबमिट करें और लॉक करें
  •  सलाह के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में प्रोफ़ाइल पात्रता की जांच करें
  •  विशेष सलाह के लिए आवेदन जमा करें
  •  शुल्क भुगतान (Online Application Section or My Account Section)

सबसे पहले रजिस्टर्ड ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी और पासवर्ड के साथ Account में लॉगिन करें।

Creating / Updating Profile

  • अकाउंट में सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, Profile Creation पर क्लिक करें।
  • आप कुल छह चरणों में प्रोफ़ाइल क्रिएट कर पाएंगे।
  • 1. Personal Information
  • 2. Address Information
  • 3. Other Basic Information
  • 4. Educational Qualification Information
  • 5. Experience Related Information
  • 6. Upload Photo/Signature.
  • जैसे ही आप प्रत्येक चरण में जानकारी दर्ज करें उसके बाद SAVE पर क्लिक कर दें। इसके बाद Red Representation ग्रीन Colour में Transferred हो जाएंगे।
  • सभी डिटेल्स पूरी होने के बाद आपको Terms And Conditions को एक बार चेक कर लेना है।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें। आपकी Profile लॉक हो जायेगी।
  • Submit करने से पहले Details को Update करना होगा। आप My Applications Section के माध्यम से Unlock/Update टैब के माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं।
  • Update सेव होते ही दिखाई देंगे और Submit करने पर आप अपनी profile lock कर सकेंगे।

Online Application

  • इस सेक्शन में आपको Available Exams के Advertisement दिखाई देंगे।
  • यह Section उन विज्ञापनों को दिखाएंगे। जो वर्तमान समय में आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए उपलब्ध हैं।
  • प्रत्येक Advertisement के View Tab पर आप आवश्यक योग्यता, आवेदन प्रारंभ होने की तिथि और आवेदन की समाप्ति तिथि,
  • आवेदन शुल्क इत्यादि के साथ सभी Relevant डिटेल्स के संदर्भ में आप संबंधित MPSC Police Sub-Inspector (PSI) Advertisement की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
  • PSI Advertisement में आप पात्रता मानदंड भी चेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद वो जिले सलेक्ट करें जहां से आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • Announcement से Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस जगह अथवा जिले का नाम दर्ज करें जहां से आप आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप My Account Section में Submitted Details देख सकते हैं।

My Account

  • इस Section में आपको आपकी प्रोफ़ाइल की पूरी Details मिल जायेगी।
  • जिसमें आप कोई भी Update/Unlock, Password बदल सकते है।
  • इस सेक्शन में आपको वर्तमान में चल रहीं भर्तियों की Applicable Position List मिल जायेगी।
  • कोई भी संबंधित एप्लिकेशन को View Tab के माध्यम से देख सकते है।
  • Application Charge रसीद टैब के माध्यम से fee receipt download कर सकते हैं।
  • कोई भी कैंसिल बटन के माध्यम से और पुष्टि होने पर आवेदन रद्द कर सकते है।

MPSC PSI Recruitment 2023 Apply Link

MPSC Police Sub-Inspector Apply Online Direct Link
MPSC Notification PDF 2023 Download
Official WebsiteClick Here

Sarkari Jobs News Updates 2023

Latest Jobs NewsRajasthan Adda Check Now Rajasthan Adda
Telegram Channel Rajasthan Adda Join Now
WhatsApp Group Rajasthan Adda Join Now
Facebook Page Rajasthan Adda Join Now
Instagram Page Rajasthan Adda Join Now

FAQs For MPSC PSI Bharti 2023

एमपीएससी पीएसआई भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

MPSC PSI Recruitment में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

एमपीएससी पीएसआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

MPSC PSI Vacancy 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एमपीएससी पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

MPSC Police Sub-Inspector Application Form भरने के लिए mpsc.gov.in लिंक पर क्लिक करके पूछी गयी जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।

एमपीएससी पुलिस सब इंस्पेक्टर मासिक वेतनमान क्या है?

Maharashtra Police Sub Inspector पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रति माह 38,600 रूपये से 1,22,800 रूपये तक का मासिक वेतनमान दिया जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a comment