WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana: राजस्थान की महिलाओं के बड़ी खुशखबरी, फ्री मोबाइल के लिए नोटिस जारी, कैंप में जाकर ऐसे लें फटाफट अपना Free Mobile

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana, राजस्थान की महिलाओं के बड़ी खुशखबरी, फ्री मोबाइल के लिए नोटिस जारी, कैंप में जाकर ऐसे लें फटाफट अपना Free Mobile: फ्री स्मार्टफोन के लिए राज्य महिलाएं लम्बे समय से इंतजार में हैं लेकिन अब सभी का इंतजार हुआ खत्म क्योंकि सरकार ने की है अभी अभी बड़ी घोषणा नोटिस के साथ। राज्य सरकार की अभी अभी जारी की ग अधिसूचना के अनुसार राज्य में अब फ्री स्मार्टफोन देने के लिए पहला चरण 10 अगस्त 2023 से शुरू हो रहा है।

अलग-अलग समय पर विभिन्न चरणों में गांव और शहरो में ये कैंप लगाए जाएंगे। कैंप की तिथि और समय का विवरण इस लेख में दिया गया है। अब एक ही कैंप के अंदर महिलाओं को विभिन्न कंपनियों के मनपसंद मोबाइल लेने का मौका दिया जायेगा। महिलाएं अपनी पसंद Smartphone ले सकेगी। राज्य सरकार स्मार्टफोन के लिए एक निश्चित धनराशि निर्धारित की है। ये payment मोबाइल खरीदने पर डायरेक्ट मोबाइल कम्पनी के खाते में जायेगी।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana

महिलाएं निश्चित की गई राशि में मनपसंद फोन ले सकती है लेकिन उस से ज्यादा महंगा फोन चुनने पर उपर से अतिरिक्त लगने वाले पैसे महिला को खुद ही देने होंगे। Indira Gandhi Free Smartphone Camp में लगभग साढ़े नौ से दस हजार तक के फोन दिए जाएंगे। Free Smartphone की पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है, जैसे कि आपके शहर अथवा गांव में कैंप कब लगेगा? आपको क्या-क्या दस्तावेज कैंप में लेकर जाना हैं? इसके लिए आप इस लेख को पूरा देखें।

भद्रा के कारण इस दिन गलती से भी ना बांधे राखी होगा अशुभ, जानें रक्षा बंधन का सही शुभ मुहूर्त

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023

विभाग राजस्थान राज्य सरकार
योजना का नामइंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023
फ्री स्मार्टफोन देने शुरू किए जाएंगे10 अगस्त 2023 से
फ्री मोबाइल कहाँ मिलेंगेकैंप में
योजना के लाभार्थीचिरंजीवी और खाद्यान्न योजना से जुड़े परिवार
द्देश्य फ्री स्मार्टफोन वितरित करना
कुल स्मार्टफोन दिए जाएंगे40 लाख परिवारों की महिला मुखियाओं को
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

राजस्थान की महिलाओं के बड़ी खुशखबरी, फ्री मोबाइल के लिए नोटिस जारी – Indira Gandhi Free Smartphone Yojana

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 2022-23 की बजट घोषणा में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए “Mukhyamantri Digital Seva Yojana” की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के कार्यान्वयन का “Indira Gandhi Free Smartphone Yojana” के नाम से पूरा किया जायेगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana

Indira Gandhi Free Mobile Yojana के तहत प्रथम चरण में लगभग 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन एवं डेटा एवं सिम वितरित करने के लिए 10 अगस्त 2023 से कैंप लगाने शुरू किये जा रहे हैं।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के उद्देश्य

  • 1. चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को मुफ्त स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी और सिम उपलब्ध कराने की घोषणा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 में की गई थी।
  • इस योजना का नाम Indira Gandhi Free Smartphone Yojana रखा गया है।
  • 2. पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की लगभग 40 लाख महिला मुखियाओं को एकमुश्त DBT के माध्यम से Indira Gandhi Free Smartphone Yojana का लाभ दिया जाएगा।
  • 3. Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 के तहत लाभार्थियों को दिए गए स्मार्टफोन की मदद से दू-दराज के इलाकों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के साथ-साथ वंचित और कमजोर वर्गों के लिए सरकार द्वारा चला जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभों की जानकारी उनको समय पर मिलेगी।
  • इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं और विधवा एकल महिलाओं के कल्याण के लिए जो विभिन्न योजनाएं और रोजगार चलाए जा रहे हैं उसकी जानकारी भी मिलेगी।
  • 4. Indira Gandhi Smartphone Yojana छात्राओं, विधवा/एकल महिलाओं को सशक्त बनाने की एक अनूठी पहल है।
  • 5. इस योजना के माध्यम से राज्य की माताओं, बहनों और बेटियों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा। ताकि वे सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपने सभी बैंकिंग कार्य खुद से कर सकें।
  • 6. Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के अंतर्गत राजस्थान राज्य में TRAI द्वारा अधिकृत टीएसपी के माध्यम से लाभार्थी को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिविरों में स्मार्ट फोन के साथ सिम एवं डाटा कनेक्टिविटी भी उपलब्ध करायी जायेगी।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के प्रथम चरण में इन्हें मिलेगा फ्री स्मार्टफोन

  • 1. सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं।
  • 2. सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों (College/ITI/Polytechnic) में पढ़ने वाली छात्राएं।
  • 3. विधवा/एकल महिला पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं।
  • 4. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
  • 5. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूरा करने वाले परिवार की महिला मुख्या।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Camp

जिला प्रशासन लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कैंप कितने और कहां लगाने है इसका निर्णय लेंगे। शिविरों की जगह का चयन लाभार्थी की संख्या, वर्षा ऋतु, मोबाइल सुरक्षा, यातायात प्रबंधन,कानून व्यवस्था के अनुसार किया जायेगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List

विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी Indira Gandhi Free Smartphone List में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क सहायता नंबर 181 पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Document’s (कैम्प में जाते समय ये डॉक्युमेंट्स लेकर जाएं)

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Camp में जाते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपने साथ लेकर जाएं-
Indira Gandhi Free Smartphone के लिए अलग अलग केटेगरी अनुसार जो डॉक्युमेंट्स चाहिए उसका विवरण नीचे दिया गया है, जो इस प्रकार हैं:-

1. School, College, Polytechnic, ITI में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • A. जिन छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके आधार कार्ड के साथ चिरंजीवी परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं खुद चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना भी जरूरी है।
  • B. 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के विद्यालय का एवं महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक
    कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट नंबर का कार्ड
  • C पेन कार्ड (यदि हो तो)
  • D लाभार्थी का आधार कार्ड e-KYC के साथ

2. एकल/विधवा नारी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • A. एकल विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिला के पेंशन का PPO Number जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके की वह एकल विधवा है एवं पेंशन प्राप्त कर रही है।
  • B. पेन कार्ड (यदि हो तो)
  • C. लाभार्थी का आधार कार्ड

3. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के अंतर्गत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • A. जन आधार कार्ड
  • B. महिला का आधार कार्ड
  • C. पेन कार्ड (यदि हो तो)

4. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • A. जन आधार कार्ड
  • B. महिला का आधार कार्ड
  • C. पेन कार्ड (यदि हो तो)

Indira Gandhi free Smartphone yojana के लिए एक वेबसाईट भी बनाई गई है। जिसके माध्यम से लाभार्थी कभी भी ये पता कर सकते हैं कि कहां पर कब और किस दिन कैम्प लग रहा है। प्रत्येक शिविर पर 07, 08 एवं 09 अगस्त 2023 को live monkdrill का आयोजन किया जायेगा, जिसमे 10-10 लाभार्थीयों को फ्री स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana जरूरी निर्देश

  • अगर लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है तो e-KYC SIM चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगी तथा मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर ही दिया जायेगा।
  • इसके लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया को eKYC SIM के लिए आधार कार्ड और मोबाइल फोन के लिए जनाधार कार्ड लेकर कैम्प जाना होगा।
  • यदि कोई लाभार्थी अपनी समय-सीमा पर सम्बंधित ब्लॉक शिविर स्थल से Indira Gandhi Smartphone Scheme का लाभ नहीं ले पाता है,
  • तो उस स्थिति में वह जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में जाकर भी फ्री फोन प्राप्त कर सकता है।
  • Indira Gandhi Smartphone Scheme 2023 शिविरों की सम्पूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 181 पर कभी भी call करके प्राप्त की जा सकती है।
  • लाभार्थी अपनी पात्रता की जाँच public information portal के माध्यम से E-Mitra Plus Machine पर भी कर सकते है।

Indira Gandhi Free Smartphone Kab Milega

राज्य में अब फ्री स्मार्टफोन देने के लिए पहला चरण 10 अगस्त 2023 से शुरू हो रहा है। अलग-अलग समय पर विभिन्न चरणों में गांव और शहरो में ये कैंप लगाए जाएंगे। राज्य की लगभग 40 लाख परिवारों की महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जायेगा। अलग-अलग समय पर गांव और शहरों में लगने वाले शिविरों की जानकारी आपको यहां उपलब्ध करा जायेगी।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana में कैम्प लगने के बाद की प्रक्रिया

शिविर स्थल पर उपलब्ध Indira Gandhi Smartphone की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी और लाभार्थियों के सुचारू आवागमन की भी व्यवस्था की जायेगी। शिविर प्रभारी शिविर के दौरान नियमित रूप से उपस्थित राज्य सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को स्मार्ट फोन और कनेक्टिविटी की खरीद के लिए e-wallet/e-voucher में DBT के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगी।

e-wallet/e-voucher से स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी खरीद के लिए लाभार्थी परिवार जनाधार में रजिस्टर्ड महिला मुखिया का मोबाइल नंबर साथ लाना जरूरी है। कैम्प के दौरान कनेक्टिविटी में दिए गए Layout के अनुसार Zone 1 से Zone 6 तक की योजना तैयार कर निम्नानुसार फ्री मोबाइल और SIM दिए जाएंगे:-

Indira Gandhi Smartphone Yojana Zone – 1

  • 1. help desk team लाभार्थी के आधार कार्ड, जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान करेगी।
  • आधार कार्ड, फोटो और लाभार्थी के फोन में eKYC के लिए अन्य जरूरी दस्तावेज की जांच करेगी।
  • 2. लाभार्थी के फोन में e-wallet app download कर संबंधी जानकारी प्रदान करेगी।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Zone – 2

  • IGSY एप्लिकेशन द्वारा, जोन 2 में हेल्पडेस्क पर मौजूद DoIT&C अधिकारी लाभार्थी की पात्रता की पहचान करेंगे,
  • और Jan Aadhaar E-Wallet KYC Form , TSP Form और Form -60 प्रदान करेंगे।

Indira Gandhi Smartphone Yojana SIM Zone – 3

  • विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के लिए, जिसमें लाभार्थी को eKYC के बाद उसकी मनपसंद का सिम और internet data plan दिया जायेगा।
  • eKYC के लिए जिन लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से कम है,
  • वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया को साथ लेकर कैम्प आए और चिरंजीवी परिवार के मुखिया को अपना आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा।

Indira Gandhi Smartphone Zone – 4

  • लाभार्थी रजिस्टर्ड मोबाइल डीलरों से अपनी पसंद का मोबाइल फोन खरीद सकेंगे।
  • लाभार्थी किसी भी डीलर से को भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र होंगे।

Indira Gandhi Smartphone DBT Zone – 5

  • लाभार्थी के E-Wallet KYC की प्रक्रिया को पूरा करना। लाभार्थी द्वारा अपनी पसंद का सिम और इंटरनेट डेटा प्लान लेने के बाद उसका ई-केवाईसी किया जायेगा।
  • ई-केवाईसी के बाद प्रत्येक लाभार्थी का नया मोबाइल नंबर सरकारी कर्मचारी द्वारा लैपटॉप पर IGSY Application में दर्ज किया जायेगा।
  • आईजीएसवाई एप्लीकेशन में लाभार्थी द्वारा चुने गये मोबाइल एवं सिम की जानकारी दर्ज कर ई-वॉलेट के माध्यम से लाभार्थी को DBT किया जाएगा।
  • DOIT&C के अधिकारी लाभार्थियों के सभी दस्तावेज तिथिवार एकत्रित करेंगे,
  • और प्रतिदिन कैम्प की समाप्ति के बाद बंडल जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

Indira Gandhi Smartphone डिजिटल हैंडहोल्डिंग क्षेत्र Zone – 6

लाभार्थियों के लिए डिजिटल साक्षरता हेतु निम्नलिखित डिजिटल गतिविधियाँ, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। लाभार्थियों के साथ बातचीत करके उनके मोबाइल में राज्य सरकार के Jan Aadhaar App Wallet 2-0 App, Jan Aadhaar App, E-Mitra App, Raj Sampark App Jan Soochna App Download करके देना।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना। विजेताओं को प्रोत्साहन के लिए प्रतीकात्मक पुरस्कार देना लाभार्थियों को डिजिटल साक्षरता के लिए “Digital Sakhi Book” का वितरण करना। Rajiv Gandhi Yuva Mitra, Start-up और DoIT&C के माध्यम पूरा किया जायेगा।

How To Registration For Indira Gandhi Free Smartphone Yojana

आपको इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन के लिए कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए, आप विधवा/ एकल नारी, स्कूल कॉलेज छात्रा, मुफ्त खाद्यान्न योजना, चिरंजीवी योजना से जुड़े हुवे होने चाहिए।

  • अगर आप ऊपर बताई गयी पात्रता में से कोई एक भी पात्रता पूरी करते हैं,
  • तो आपका Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Registration अपने आप ही हो जायेगा।
  • अगर आपके पात्रता पूरी करने के बाद भी Indira Gandhi Free Smartphone List में आपका नाम नहीं आता है,
  • तो ऐसे में आप 181 नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Note:- आपका नाम Free Mobile Yojana List में है या नहीं ये चेक करने के लिए नीचे सारणी में लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करेंगे तो आधिकारिक साइट का होमपेज ओपन होगा यहां थोड़ा उपर की ओर scroll करेंगे पेज को तो नीचे ब्लू पट्टी में ” अपना जन आधार नंबर दर्ज करें” लिखा हुआ विकल्प दिखाई देगा।

यहां आपको अपना जनाधार नंबर दर्ज करना है इसके बाद सर्च में ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे, आपका नाम “इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट” में है या नहीं यहाँ दिख जायेगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 Link

Indira Gandhi Free Smartphone Notification PDFDownload
Indira Gandhi Smartphone Yojana Official WebsiteClick Here
Indira Gandhi Smartphone Yojana List CheckClick Here

Govt Jobs News 2023

 Join Telegram Join WhatsApp
InstagramFacebook

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana FAQs

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन कब से मिलने शुरू होंगे?

Indira Gandhi Free Smartphone का प्रथम चरण 10 अगस्त 2023 से शुरू किया जा रहा है।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आपको इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन के लिए कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए, आप विधवा/ एकल नारी, स्कूल कॉलेज छात्रा, मुफ्त खाद्यान्न योजना, चिरंजीवी योजना से जुड़े हुवे होने चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a comment