APAAR ID Kya Hai: जिस प्रकार आधार कार्ड, आम आदमी की पहचान है ठीक उसी भांति APAAR ID अब देश के हर स्टूडेंट की पहचान बनने वाली है जिसके लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा APAAR ID को तैयार करने की कवायद को शुरु कर दिया गया है और इसीलिए हम, आपको इस लेख में विस्तार से यह बतायेंगे कि, APAAR ID Kya Hai?
आपको बता देना चाहते है कि, APAAR ID की मुख्य विशेषताओं की जानकारी के साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से इसके तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे भी बतायेगे ताकि आप आसानी से इस APAAR ID का सदुपयोग कर सकें और इसका लाभ प्राप्त करके अएपने – अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अब आधार कार्ड के जैसा ही स्टूडेंट्स का बनेगा APAAR ID, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – APAAR ID Kya Hai
इस लेख मे हम, आप सभी अभिभावकों सहित Students का हार्दिक स्वागत करना चाहते है औऱ आपको इस इस आर्टिकल की मदद से APAAR ID Kya Hai को लेकर जारी रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
APAAR ID Kya Hai – क्या है न्यू अपडेट?
- ताजा मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अम्ल में लाते हुए आधार Card की तर्ज पर ही अब सभी Students का APAAR ID बनाने वाली है जिसका उपयोग विद्यार्थी, अपने विद्यार्थी जीवन काल के हर क्षेत्र मे कर पायेगा।
APAAR ID किन स्टूडेंट्स का बनाया जायेगा?
- साथ ही साथ यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, स्कूल स्तर से लेकर कॉलेज स्तर / महा विद्यालय स्तर / विश्वविघालय स्तर तक के Students का अपार ID बनाया जायेगा ताकि Students के सभी प्रदर्शनों सहित सफलताओं को सुरक्षित रखा सकें तथा विद्यार्थी को उसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त हो सकें।
APAAR ID Kya Hai – एक नज़र
- सरल भाषा में कहें तो APAAR ID अब आप भी विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रीय I.D होने वाली है जिसे बहुत जल्द ही शिक्षा मंत्रालय द्धारा जारी किया जायेगा,
- इसके साथ ही साथ हम, आपको APAAR ID के फुल फॉर्म के बारे में बताना चाहते है जो कि – Automated Permanent Academic Accounts Registry होता है जिसे आपको अपने सामान्य ज्ञान के लिए याद रखने की आवश्यकता है।
APAAR ID की मौलिक विशेषतायें क्या है?
- आपके आधार कार्ड की भांति ही आपका APAAR ID भी पूरे 12 अंको का होगा,
- इस APAAR ID मे आपकी सभी शैक्षणिक सफलताओँ सहित उपलब्धियों को सुरक्षित व संरक्षित रखा जायेगा,
- इस APAAR ID की मदद से आप सभी विद्यार्थी अपने – अपने क्रेडिट स्कोर का लाभ प्राप्त कर पायेगे,
- इसका लाभ आप सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाओँ व साक्षात्कार आदि में प्राप्त कर सकते है,
- APAAR ID के सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे UDISE+ से जोड़़ा जायेगा जिससे देश के के 14 लाख से अधिक स्कूलो मे पढ़ने वाले कुल 26 करोड़ 50 लाख विद्यार्थियो सहित कुल 95 लाख शिक्षकों की पूरा Data Base, सिस्टम को प्राप्त होगा औऱ
- अन्त मे, जल्द ही APAAR ID को Aadhar Card से भी Link किया जायेगा आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से अपार आई.डी को लेकर जारी New Updates के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इन अपडेट्स का लाभ प्राप्त कर सकें।
Bank Jobs 2023: NHB ने निकाली है नई भर्ती, नौकरी मिल गई तो मिलेगी लाखोें की सैलरी
सारांंश
इस लेख मे हमने आपको विस्तार से ना केवल यह बताया कि, APAAR ID Kya Hai बल्कि हमने आपको विस्तार से APAAR ID की मौलिक विशेषताओं के बारे में भी बताया ताकि आप आसानी से इन मौलिक विशेषताओ का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा अपना विद्यार्थी जीवन को सफल व सहज बना सकें।
FAQ’s – APAAR ID Kya Hai
APAAR ID कितने अंको का होगा?
APAAR ID पूरे 12 अंको का होगा।
APAAR ID किसके द्धारा जारी किया जायेगा?
शिक्षा मंत्रालय के द्धारा जारी किया जायेगा।