Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth: अगर आप अपने नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं? आधार नंबर से आधार कार्ड निकालना चाहते हैं, मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा देखें। अगर आपने अपने आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं करवाए है।
अगर गलती से आपका आधार कार्ड खो गया है, और अब आपको अपने Aadhar Card Number याद नहीं है। तब भी आप आसानी से UIDAI Official Website (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) पर जाकर अपना e – Aadhar Card Download कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको अपना नाम और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth ऑफलाइन माध्यम से डाउनलोड करने, और Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाइ स्टेप दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth – Overview
Organization Authority | UIDAI |
Article Name | Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth |
Aadhar Service Available For | Permanent Citizen of India |
Aadhar Card Download Process | Online |
Category | Latest Aadhar Update |
Official Website | uidai.gov.in |
Aadhaar Card Types – uidai.gov.in
आधार कार्ड के प्रमुख अलग अलग प्रकार का विस्तृत विवरण आपको यहां दिया गया है:-
mAadhaar:- mAadhaar Aadhar को Digital रूप में ले जाने हेतु एक Mobile Application है, जिसे mobile device में install किया जा सकता है। mAadhaar Application मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाकर mAadhaar App सर्च करें।
Aadhaar Latter:- आधार लेटर New Enrollment / Mandatory Biometric Update की स्थिति में जारी किए गए Aadhar card का ही एक Laminated Paper Based Form है। आधार लेटर Secure QR Code/Release Date/Print Date के साथ आता है। आधार लेटर डाक द्वारा नजदीकी डाक पत्ते पर भेजा जाता है।
PVC Aadhar Card:- PVC Aadhar Card यूआईडीएआई द्वारा हाल ही में जारी किया गया है। PVC Aadhar Card रख रखाव में ईजी और सुरक्षित रहता है। साथ ही पीवीसी आधार कार्ड photograph/demographic details/Digitally Signed/Secure QR Code जेसे सिक्युरिटी फीचर्स के साथ आता है। PVC आधार कार्ड- Aadhaar Number/Virtual ID/Enrollment ID द्वारा UIDAI Official Portal uidai.gov.in पर जाकर Online माध्यम से बनाया जा सकता है। जिसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
e-Aadhaar:– ई-आधार कार्ड, साधारण Aadhar Card का Digital/electronic रूप है। e-Aadhaar को UIDAI द्वारा digitally signed किया गया है। जो Issue Date / Download Date के साथ Online Verified के लिए QR code के साथ आता है।
Online Aadhar Card PDF Download With Aadhar Number
- आधार नंबर के साथ ऑनलाइन आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर visit करें।
- इसके बाद “download aadhar card” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Aadhaar Number / Enrollment ID (EID) / Virtual ID (VID) में से किसी एक को दर्ज करें।
- इसके बाद “Captcha Code” दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- Registered मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
- अब “Verify & Download” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद e-Aadhar Card PDF Automatic रूप से आपके Device Folders में Download हो जायेगा।
- अब आपको “Aadhar Card PDF” खोलने के लिए एक Password बनाने की जरुरत होगी।
- इसके बाद आप अपने Aadhar Card PDF को देख सकते हैं। Secure रख सकते हैं।
Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth – नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आधार कार्ड नाम और जन्म तिथि से डाउनलोड करने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेस आपको यहां स्टेप बाइ स्टेप दिया गया है। दी गई प्रक्रिया का उपयोग “खोए हुए / भूले हुए आधार नंबर / UID / EID” को वापस प्राप्त करने के लिए भी जा सकता है:-
- सर्वप्रथम Aadhar Card Official Website www.uidai.gov.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Retrieve Lost & Forgotten EID/UID” लिंक पर क्लिक करें।
- अब form में अपने नाम के साथ मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी विवरण दर्ज करें।
- “Captcha Code” दर्ज करके “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब बॉक्स में OTP दर्ज करें और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Aadhaar number sent to your registered mobile number का मेसेज दिखाई देगा।
- अब UID/EID NUMBER Received होने के बाद, UIDAI Website पर “Download Aadhar” पेज अपने आप खुल जायेगा।
- यहां बताए गए Options में से “Enrollment ID & Aadhaar Number” चुनें।
- अब Aadhaar Number / Enrollment Number के साथ अपना पूरा नाम, पिन कोड और सिक्युरिटी कोड दर्ज करें।
- अब “Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
- अब registered mobile number पर एक otp प्राप्त होगा।
- अब Otp दर्ज करें इसके बाद “Validate & Download” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Aadhar Card Download Name And Date Of Birth दर्ज करके अपना Aadhar Card Download कर सकते हैं।
- यहां आपको E Aadhar Card PDF Format में दिया गया है।
- यहां से आप अपने E aadhar Card का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
Aadhar Card Download Without OTP – बिना ओटीपी और डेट ऑफ बर्थ के आधार कार्ड डाउनलोड करें
Aadhar Card Download Without OTP & Date Of Birth ये समस्या तब शुरू होती है, जब आपके नंबर तो आधार से लिंक है, पर Sim Card खो गया है या नंबर बंद हो गया है। तो क्या बिना otp के Aadhar Card Download करना possible है। इसके लिए दो तरीके हैं, जिनसे आप आसानी से अपना E Aadhar Card Without OTP Download कर सकेंगे।
1. नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर बिना Otp के E Aadhar Card Download कराएं
2. ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त करके Aadhar Card Download करना
- 1. नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर बिना ओटीपी के Aadhar Card Download करें
- सर्वप्रथम अपना Aadhar Number लेकर अपने नजदीकी E-mitra Centre पर जाएं। फिर यहां आपको Biometric verification के लिए अपना बायो-
- मेट्रिक विवरण आपके left अंगूठे का निशान प्रदान करना होगा।
- Emitra जाते समय अपने साथ अन्य identity proof वोटर कार्ड, पैन कार्ड लेकर जाना ना भूलें।
- एक बार details verify होने के बाद आपको आपके आधार कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर दे दिया जायेगा।
- इस सब के लिए आपको Emitra Centre पर 50 रू तक का भुगतान करना होगा।
2. ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त करके आधार कार्ड डाउनलोड करें
- E-mail से Aadhar Card PDF तभी डाउनलोड होगी, जब आपने Aadhar Update या New Aadhar Card Registration के समय अपना Email I’d रजिस्टर्ड किया हो।
- सर्वप्रथम आपको aadhar card official website www.uidai.gov.in पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म में मांगी जा रहीं जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद Security Code दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- “Enter OTP” बॉक्स में opt दर्ज करें। और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें।
- अपने ईमेल में UID/EID NUMBER प्राप्त करने के बाद, UIDAI Website में “download aadhaar card” विकल्प पर क्लिक करें।
- मांगी जा रही आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद “You Have OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको One Time Password (OTP) based One Time Password (OTP) प्राप्त होंगे।
- जिसे आप फॉर्म के नीचे “Enter OTP” में दर्ज करें।
- इसके बाद आपका Aadhar Card Card PDF Format में आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगा।
- आप इसे save करके भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं।
Offline Aadhar Card Download
Offline माध्यम से Aadhar Card Download करने के लिए आपको अपने नजदीकी Aadhar Center पर जाना होगा। यदि आपकी demographic details (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, केटेगरी) आपके आधार कार्ड में Updated नहीं है, तो ऐसे में आप Aadhaar Enrollment Center पर जाकर इसे Update करवा सकते हैं।
वर्तमान समय में आधार कार्ड धारक बच्चे हो या बुजुर्ग सभी को अपना biometrics details update कराने की जरुरत है। नहीं तो आपका Aadhar Card Block हो सकता है। Aadhar Centre पर आपको Aadhar Update के लिए फिंगर प्रिंट की आवश्यकता होगी। इसके साथ अपना कोई भी एक with photo Id Proof लेकर जाएं।
Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth Link
Aadhar Card Download Link | Click Here |
Aadhar Card Check Link | Click Here |
UIDAI Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth FAQ,s
बिना ओटीपी के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
बिना ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड धारक को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त करना होगा।
UIDAI “Reprint Aadhar Card” Service कब शुरू की गई?
Aadhar Card Reprint सेवा अक्टूबर 2020 में शुरू की गई थी। आधार कार्ड रिप्रिंट सेवा के अंतर्गत कार्ड धारी नागरिकों को बिना ओटीपी Date Of Birth एवं Name द्वारा Aadhar Card Download करने की अनुमति प्रदान की गई थी। लेकिन कुछ Privacy Reason की वज़ह से इस सर्विस को मई 2021 में स्थायी रूप से वापस बंद कर दिया गया था।
आधार कार्ड पीडीएफ के लिए पासवर्ड क्या रखें?
aadhar card pdf password के रूप में आप Capital letter & first 8 letters of name in year of birth का उपयोग करें। Example के लिए: जितेंद्र कुमार, जन्म का वर्ष – 1996। पासवर्ड:- JITE@!1996।
मास्क्ड आधार क्या है?
masked aadhar card विकल्प आपके डाउनलोड किए गए e-Aadhaar में आपके aadhaar number को hide करने की permission देता है। Masked Aadhaar Number का तात्पर्य आपके आधार संख्या के पहले 8 अंकों को “xxxx-xxxx” जैसे छिपे हुए letter में दिया जाता है, जिस से आपकी Aadhar Security बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त आधार संख्या के आखिर के 4 अंक दिखाए जाते हैं।
क्या बिना आधार नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?
हाँ, अगर कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड खो देता है, या Enrollment ID (ID) भूल जाता है, तो भी वह UIDAI Official Website अपने नाम और जन्म तिथि जैसे व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
क्या केवल नाम से आधार नंबर ढूंढ सकते हैं?
नहीं, UIDAI किसी भी व्यक्ति को केवल नाम के आधार पर Aadhar Number पत्ता करने की परमिशन नहीं देता है। परंतु आप registered mobile number और नाम का उपयोग करके अपना Aadhaar Number/ID पता कर सकते हैं।
आधार कार्ड पीडीएफ कैसे प्राप्त करें?
Aadhaar Number/EID/VID Number, Captcha और OTP का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ से आप aadhar card pdf online download कर सकते हैं।